India News (इंडिया न्यूज़), The Crew, दिल्ली: द क्रू फिल्म को लेकर लगातार फैंस अपनी एक्साइंटमेंट दिखा रहे है। साथ ही फिल्म में नजर आने वाली स्टार कास्ट ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ऐसे में लगातार फिल्म को लेकर सामने आ रही जानकारी से भी फैंस को फिल्म के बारें में जान कर अच्छा लग रहा है। वहीं अब फिल्म की टीम ने एक नया वीडिया शेयर किया है। जो पैंस के लिए एक गिफ्ट से कम नहीं है।
BTS वीडियो किया शेयर
“क्रू” की टीम ने गायक-एक्टर दिलजीत दोसांझ को दिखाते हुए एक बिहाइंड-द-सीन (BTS) वीडियो जारी किया। यह वीडियो सभी दर्शकों को खूब हंसाएगा। वीडियो में दिलजीत के जोरदार वॉयसओवर के साथ, BTS फुटेज में उन्हें सेट पर करीना कपूर खान और कृति सेनन के साथ फिल्म करते हुए और क्रू के साथ आनंदमय समय का आनंद लेते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा, उन्हें रैपर बादशाह से एक सुखद सामना करना पड़ता है, जो फिल्म के एक गाने में अपने रैप कौशल का योगदान देने में बादशाह की भागीदारी का संकेत देता है।
ये भी पढे़: Priyanka Chopra ने बेटी की अनदेखी तस्वीर की शेयर, इमोशनल होकर जाहिर की फिलिंग
तब्बू ने शेयर की खास तस्वीर
करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर ‘द क्रू’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इससे पहले, एक्ट्रेस तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के रैप-अप जश्न की तस्वीरें शेयर की थीं।
क्या है फिल्म में खास
25 फरवरी को तब्बू ने एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया, “रैप टाइम, केक टाइम।” इस इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने रिया कपूर और फराह खान को भी टैग किया है।
ये भी पढे़: Yami Gautam ने अपनी ताकत का किया खुलासा, आर्टिकल 370 के दौरान चिंता में थे पति
तस्वीर में दो लाल केक दिखाई दे रहे हैं, एक पर ‘धन्यवाद’ और दूसरे पर ‘तब्बू’ लिखा हुआ है। ‘द क्रू’ में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एयर होस्टेस का किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में रिलीज़ हुए पोस्टर और टीज़र ने सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
राजेश ए कृष्णन द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में हास्य एक्टर कपिल शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। आखिर में बता दें कि यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढे़: Pakistan: बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा पाकिस्तान, भारत ने…