इंडिया न्यूज:(Selfiee Box Office Collection Day 9): अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर एक नाकामयाबी साबित हुई है। उसके बाद आज नौवां दिन सेल्फी की कमाई सामने आए हैं। बता दीजिए सेल्फी में 80 करोड़ के आसपास की कमाई कर 9 दिन पूरी किए है। वही सेल्फी वीकेंड पर भी कोई कमाल नहीं कर पाई। इसके साथ ही कई सिनेमा हॉल अब फिल्म सेल्फी पर ऑफर चला रहे हैं। जिसमें सेल्फी की टिकट को 112 रुपये में रखा गया हैं। वही सेल्फी की कुल कमाई 18 करोड़ तक हुई है।
1 दिन 2.55 Cr
2 दिन 3.80 Cr
3 दिन 3.90 Cr
4 दिन 1.30 Cr
5 दिन 1.10 Cr
6 दिन 1 Cr
7 दिन 90 L
8 दिन 34 L
9 दिन 80 L*
ये भी पढ़े: ‘सेल्फी’ के कमाई में चौथे दिन आई बड़ी गिरावट