India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh and Dipak Chauhan: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की भांजी आरती सिंह (Arti Singh) पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं। बता दें कि आरती बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी है। आरती अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वो अपनी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। आरती की शादी की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। आरती बहोत जल्द बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) संग सात फेरे लेने वाली हैं। अब इसी बीच आरती के होने वाले दुल्हे की तस्वीर सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

इस दिन होगी आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरती की शादी इस महीने 25 अप्रैल 2024 को होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार आरती की शादी मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ मुंबई में होगी। तो वहीं, मेहंदी और हल्दी से लेकर आरती की शादी की सारी रस्में मुंबई में होगी। आरती ने बताया कि उनकी और दीपिका की मुलाकात एक प्राइवेट मैचमेकर्स के द्वारा हुई थी और दोनों की शादी पूरी तरह से अरेंज मैरिज है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर दिए बयान पर Kangana Ranaut ने किया बचाव, PM को लेकर कही ये बात – India News

गुरुजी के मंदिर में दीपक से हुई थी पहली मुलाकात

हाल ही में एक इंटरव्यू में, आरती ने कहा, “हमने पहली बार पिछले साल 23 जुलाई को बात की थी और उनके जन्मदिन के बाद मिले थे। जैसे-जैसे चीजें आगे बढ़ीं, मैंने नवंबर में इस रिश्ते के लिए प्रतिबद्ध होने का फैसला किया। हालांकि, हम तब तक आगे नहीं बढ़े जब तक कि हमारे दोनों परिवारों ने हमारे मिलन को मंजूरी नहीं दे दी। 1 जनवरी को दीपक ने कहा उन्होंने दिल्ली में मेरे गुरुजी के मंदिर में अंगूठी पहनाकर मेरे सामने शादी का प्रस्ताव रखा और मैंने हां कह दिया, मैं उस पल को अपनी सगाई मानती हूं।”

Aarti Singh इस दिन दीपक चौहान संग लेंगी सात फेरे, अपनी पहली मुलाकात और प्रपोजल का किया खुलासा – India News

हनीमून की प्लानिंग को लेकर किया खुलासा

इसके आगे आरती ने इंटरव्यू में हनीमून को लेकर भी बात की। आरती ने कहा, “फिलहाल अभी हम शादी की तैयारियां कर रहे हैं। शादी की तैयारी में हम इतने बिजी हैं, इसी वजह से हनीमून प्लान करने का टाइम नहीं बचा। मैं शादी के बाद सबसे पहले मंदिर जाउंगी। मैं अपनी लाइफ की नई जर्नी के लिए काफी उत्साहित हूं।”

कड़ाके की ठंड में Disha Patani ने Kalki 2898 AD के सेट से दिखाई झलक, प्रभास संग इटली की सड़कों पर दिए पोज – India News