India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: शादी का सीजन शुरू हो चुका है। आज के सोशल मीडिया के दौर में कभी-कभी शादियों से ऐसे-ऐसे वीडियो आते है, जिसे देख कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शादी का माहौल था, बैंड-बाजा, बरात, डीजे, लाइट्स सभी का मोड फुल ऑन था। वेडिंग हॉल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था। सभी को इंतजार था बस दुल्हा-दुल्हन की। कैमरे भी दुल्हा-दुल्हन की इंतजार कर रहे थे। इंतजार खत्म हुआ। लाल जोड़े में सजी दुल्हन जैसे ही मंच के पास पहुंची, सबकी नजरें ठहर गई। चेहरे पर मुस्कान लिए, आंखों में इंतजार संजोए दुल्हन स्टेज के नीचे, दुल्हे का इंतजार कर रही थी कि उसका होनेवाला हमसफर आएगा और हाथ पकड़ कर स्टेज पर ले जाएगा। लेकिन जनाब हुआ कुछ ऐसा कि एक बार तो सब चौक गए।
- दुल्हन का हाथ छोड़, ससुर का हाथ पकड़ा
- यूजर्स ले रहे हैं खुब मजे
‘लेडी डॉन’ जिक्रा हुई गिरफ्तार, हाशिम बाबा गैंग से था खास संबंध, अब हुए चौंकाने वाले खुलासे
दुल्हन का हाथ छोड़, ससुर का हाथ पकड़ा
दुल्हा स्टेज के नीचे तो आया पर दुल्हन की हाथ पकड़ने के बजाय अपने ससुर का हाथ पकड़कर स्टेज पर ले गया। दोनों ने जमकर डांस किया। इसे देख दुल्हन का चेहरा शर्म और झल्लाहट से ऐसा लाल हुआ कि जैसे लाइटिंग टीम ने अलग से कोई इफेक्ट दे दिया हो। पूरा हॉल लोगों के हंसी, ठहाके से गुंज उठा। लोगों ने मोबाइल कैमरा ऑन किया और वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर आने के बाद यह वायरल हो गया। दुल्हा और ससुर का स्टेज पर डांस करते देख लोगों ने खुब तालियां और सीटियां बजाकर हौसला अफजाई की।
यूजर्स ले रहे हैं खुब मजे
वीडियो को shilu.studio नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और इसे शेयर भी किया है। वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…ये दूल्हा थोड़ा सा बेशर्म है क्या? एक और यूजर ने लिखा…दुल्हन सोच रही होगी कि कहां इसके पल्ले पड़ गई। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….ससुर जी भी शर्म के मारे लाल हो गए बेचारे।