The Lion Plucked its Teeth on the Neck of the Zebra : वाइल्डलाइफ काफी दिलचस्प है। आखिर हो भी क्यों न, हर कोई अपने जिन्दा रहने के लिए दूसरे पर निर्भर करता है। जो किसी का शिकार कर रहा है, वो कल खुद किसी और का शिकार बन सकता है। जिंदगी और मौत के बीच जो जीत जाता है, वही जिन्दा रहता है। इंटरनेट पर इस वाइल्डलाइफ के कई दिलचस्प वीडियोज मौजूद हैं। इन्हें देखने के बाद प्रकृति का खेल समझ आता है। समझ आ जाता है कि कैसे नेचर जिंदा रहने के लिए हर पल खतरों का सामना करवाती है।
जेब्रा और शेर के बीच भिड़ंत (The Lion Plucked its Teeth on the Neck of the Zebra)
इन दिनों ऐसा ही एक वाइल्डलाइफ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेब्रा और शेर के बीच भिड़ंत देखने को मिली। जेब्रा ने अपनी समझदारी से अपनी जान बचा ली। दरअसल, जेब्रा के ऊपर शेर ने तब अटैक किया, जब वो होने झुण्ड के साथ नदी के किनारे पानी पीने आया था। शेर ने दौड़ा कर जेब्रा को धर दबोचा। उसके बाद जेब्रा की गर्दन पर उसने अपने दांत गड़ा दिए।
Read Also : Vegetable Momos Recipe वेजिटेबल मोमोज रेसिपी
जेब्रा ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचा ली (The Lion Plucked its Teeth on the Neck of the Zebra)
काफी देर तक जेब्रा खुद को शेर के चंगुल से निकालने की कोशिश करता रहा। इसके बाद एक समय ऐसा आया जब लगा कि अब जेब्रा हार मान चुका है। लेकिन तभी उसने अपनी गर्दन को शेर के पेट में रगड़ा। अचानक हुए इस हरकत से शेर सकपका गया और उसके दांत गर्दन से छूट गए। बस इसी एक सेकंड में जेब्रा वहां से भाग निकला। जेब्रा ने अपनी सूझबूझ से अपनी जान बचा ली। एक बार शेर के दांत से छूटने के बाद उसने खुद को दुबारा दबोच पाने का मौका नहीं दिया।
शेर ने जेब्रा पर अटैक किया (The Lion Plucked its Teeth on the Neck of the Zebra)
जब शेर ने जेब्रा पर अटैक किया, तब उसका पूरा झुंड वहीं मौजूद था। लेकिन किसी ने जेब्रा की मदद नहीं की। आखिर में उसने खुद ही अपनी बहादुरी और समझदारी दिखाई और अपनी जान बचा ली। ये वीडियो काफी तेजी से आयरल हो रहा है।
The Lion Plucked its Teeth on the Neck of the Zebra
Read Also : Eat Jaggery Paratha in Winter in the Morning सर्दी में सुबह खाएं गुड़ का पराठा, बीमारियां रहेंगी दूर
Read Also : Do This Work to Please Maa Lakshmi मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए करें ये काम
Connect With Us : Twitter Facebook