India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ लोग फेमस होने के लिए कई तरह की वीडियो बनाते हैं। वहीँ अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, एक शख्स ने वायरल होने के लिए बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर चाय पीना शुरू कर दिया। वहां मौजूद उसका दोस्त उसका वीडियो बनाता रहा। हालांकि शख्स का वायरल होने का सपना तो पूरा हो गया, लेकिन वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके साथ जो सलूक किया, उसे वो जिंदगी भर याद रखेगा।

  • वीडियो हुआ वायरल
  • भर-भर के आए कमेंट्स

जेडी वेंस के शाकाहारी होने के पीछे किसका हाथ, भारत से कौन सी खास चीज ले जाएंगी उपराष्ट्रपति की भारतीय पत्नी उषा?

वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये घटना बेंगलुरु की है। दरअसल यहाँ एक शख्स बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठकर चाय पीने लगा। शख्स का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बेंगलुरु पुलिस की उस पर नजर पड़ी। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लिया और शख्स को अच्छा सबक सिखाया।पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शख्स को सबक सिखाते नजर आ रहे हैं। शख्स को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पहले शख्स सड़क के बीचों-बीच कुर्सी पर बैठकर चाय पीता नजर आया, अगले ही पल वीडियो में वो पुलिस स्टेशन के सामने बैठा नजर आता है।

भर-भर के आए कमेंट्स

दरअसल, इस वीडियो को बेंगलुरु पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया है। जिसमें कैप्शन लिखा है- “ट्रैफिक लाइन में चाय पीने से आपको भारी जुर्माना मिलेगा, शोहरत नहीं। वहीँ उन्होंने आगे लिखा सावधान रहें, बीसीपी आप पर नजर रख रही है। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- सिर्फ जुर्माना इनके लिए काफी नहीं है, ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए और इनका पूरी तरह से नाश कर देना चाहिए।

इस देश में शराब पीने पर मिलती है मौत की सजा, बेचने वालों की 80 कोड़ों से होती है पिटाई