India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor-Pooja Hegde, दिल्ली: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की बॉलीवुड में अगली जोड़ी बनने की अफवाह तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि जल्दी ही दोनों बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं लेकिन अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं।

शाहिद और पूजा साथ आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहिद और पूजा जल्द ही फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। जिसे रोशन एंड्रयू डायरेक्ट करेंगे, यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका नाम “कोई शक” अभी तक बताया जा रहा है। साथ ही बता दे कि इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर ज़ी स्टूडियोज के साथ प्रोड्यूस करने वाले हैं।

मई में शुरू होगी शूटिंग

अभी तक की जानकारी में यह बताया गया है कि फिल्म “कोई शक” की शूटिंग मई से शुरू हो सकती है लेकिन इसके देर से शुरू होने की पूरी आशंका है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आने वाले 15 दिनों के अंदर यह साफ हो जाएगा कि फिल्म की शूटिंग कब कशुरु होगी हैं।

आखिरी बार इन फिल्मों में आए थे नजर

आखिरी बार शाहिद कपूर को अमेजॉन प्राइम की क्राइम थ्रिलर फिल्म फर्जी में देखा गया था। जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आए थे। इसके साथ ही बता दे कि शाहिद कि जल्द ही एक और फिल्म आने वाली है। जिसका नाम ब्लडी डैडी है। वहीं अगर पूजा के बारे में बताएं तो वह आखिरी बार सलमान खान के साथ उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखी गई थी। जिसके बाद से अभी तक उनकी किसी भी फिल्म की आने की अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं।

 

ये भी पढ़े: क्या है कंगना की 1 महीने की इनकम, टोटल नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान