India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction: पाकिस्तान इस समय गहरे सदमे में है। भारत के द्वारा किए गए पाक के आतंकी ठिकानों पर हमले को लेकर जहाँ भारत के लोग इस समय जश्न में डूबे हुए हैं वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान की जनता की नींदे उड़ गईं हैं वहीँ पाक जनता की जुबान पर टाला लग सा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत द्वारा किए गए आतंकियों पर हमले में पाकिस्तान और पीओके के आतंकी शिविरों में बैठे हुए 80 से अधिक आतंकवादी मारे गए। सूत्रों की माने तो बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में आतंकी शिविरों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए कई सटीक हमलों में 80 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं।
वीडियो हुआ वायरल
वहीँ अब पाकिस्तान की ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स मस्जिद में ही बैठे हुए मुँह से ही सायरन बजा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि ये मस्जिद का नजारा है। वहीँ ये शख्स पूरी तरह से नींद में डूबा हुआ लग रहा है। केवल यही नहीं इस वीडियो में वो माइक के आगे बैठे हुए काफी देर तक मुँह से ही सायरन बजाता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आप शायद ही अपनी हंसी रोक पाएं।
भारत ने लिया सिंदूर का हिसाब
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश भरा हुआ था। वहीँ इस दौरान इस हमले से सबसे ज्यादा आहत वो महिलाएं थीं जिनका सिन्दूर पाकिस्तानी आतंकियों ने उजाड़ा था। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल का रोता हुआ चेहरा सबको ही याद होगा। अपने पति के पास बैठकर बिलख बिलख कर रो रही हिमांशी नरवाल का बदला पूरा हो गया है। वहीँ हिमांशी की एक तस्वीर ने ही पूरे भारत को झंकझोर कर रख दिया था। जिसने भी विनय नरवाल के खून से लथपथ शरीर के पास टूटी हुई हिमांशी नरवाल को देखा, सबकी आंखों में पानी और मन में एक अलग ही आक्रोश पैदा हुआ। अब उस उजड़े हुए सिंदूर का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है।
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिसकी वजह से कांप रहा पाकिस्तान, मतलब जान चौड़ा हो जाएगा आपका सीना