India News (इंडिया न्यूज़), Karachi To Noida Release Dateदिल्लीअपने प्यार के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान के बॉर्डर को पार कर सीमा हैदर भारत में घुस आई थी। अब उनकी कहानी को हर एक बच्चा जानता है। जब से सीमा ने भारत में कदम रखा है, तब से ही वह लाइमलाइट में बनी हुई है। इतना ही नहीं फिल्म निर्माता अमित जानी भी उनकी प्रेम कहानी पर एक दिलचस्प फिल्म बना रहे हैं। फिल्म के नाम को भी अनाउंस कर दिया गया था। जो कराची टू नोएडा था। ऐसे में फिल्म का पोस्टर को सोमवार को जारी किए जाना है। फिल्म की पोस्टर के लिए फिल्म मेकर अमित जानी मुंबई पहुंचे थे। इसके साथ ही बता दे की फिल्म का राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस यानी कि महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

इस लव स्टोरी में सीमा पाकिस्तान की सीमा को पार कर अपने प्यार के लिए भारत आ जाती है। जिसमें सीमा अपने पति को छोड़ अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन के लिए भारत आ जाती है। इसके बाद सीमा पूरे देश में एक विशेष चर्चा का विषय बन जाती है। इसके बाद अमित जानी उनकी लव स्टोरी पर फिल्म बनाने का फैसला करते हैं और फिल्म का नाम कराची टू नोएडा रखा जाता है। जिससे सीमा हैदर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इन सब के बीच अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। अमित जानी इस फिल्म को गणतंत्र दिवस यानी की 26 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया है। वही फिल्म का पोस्टर सोमवार यानी 28 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा।

MNS की धमकी पर कोर्ट पहुंचा अमित जानी

इसके साथ ही बता दे की है MNS पार्टी की कहना है की फिल्म को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए, राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस फिल्म में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार है फिर पाकिस्तानी नागरिक को रोल देने को लेकर विरोध कर रहे हैं। राज ठाकरे की पार्टी से लगातार मिल रही धमकियों की बाद अमित जानी की बॉम्बे हाई कोर्ट में शिरकत की और एमएनएस के खिलाफ क्रिमिनल रेट पिटीशन दायर की गई थी। जिसमें कहा गया की राज ठाकरे उनकी पार्टी के नेताओं को फिल्म के बारे में गलत जानकारी दे रहे हैं और उनकी गुजारिश है कि वह बात करके चीजों को सही करें। उन्होंने इतना भी कहा कि अगर वह नहीं आ सकते तो हम बात करने के लिए बुलाए मुझे पूरा यकीन है कि हमारी बात सुनने के बाद बातें साफ हो जाएंगे।

 

ये भी पढ़े: म्यूजिक कम्पोजर उत्तम सिंह ने गदर के फिल्म मेकर्स पर लगाए बड़े आरोप, डायरेक्टर ने जताई हैरानी