इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan): बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई की जान’ को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। बता दें सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और उससे पहले इस फिल्म के कई गाने भी रिलीज किए गए, जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।
रिलीज हुआ तिसरा गाना
बता दें, बॉलीवुड भाईजान ने बीते दिनों अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के फिल्म के तिसरे गाने को रिलीज करने को लेकर अपडेट दिया था। जिसके कुछ देर बाद तिसरा गाना रिलीज कर दिया गया है। बता दें तिसरे गाने के बोल ‘लेट्स डांस छोटू मोटू’ है। और इस गाने में खास बात ये है कि इसके बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने खास स्टाइल में गाया है, जबकि भाईजान ने भी अपने सिंगिंग टैलेंट से हनी सिंह को बराबर की टक्कर दी है। एक्टर ने सिंगर के साथ सुर ताल मिलाए हैं। बता दें इस गाने में सलमान के साथ-साथ पूजा हेगड़े सहित पूरी टीम ने लुंगी पहनकर साउथ इंडियन लुक में जबरदस्त डांस किया है।
सलमान का इंस्टा पोस्ट देखें
बता दें सोशल मीडिया यूजर्स भी इस गाने को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही भाईजान और हनी सिंह को लेकर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
Also Read: बड़े पर्दे पर भाईजान के बाद सोशल मीडिया पर राखी सावंत का लुंगी डांस हुआ वायरल