India News (इंडिया न्यूज), Viral Video : सोशल मीडिया पर आपको सैकड़ो वायरल वीडियो मिल जाएंगे। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिनके वायरल होते ही विवाद हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक बाइक पर बैठा है और कुछ ही दूरी पर एक महिला खड़ी है। महिला पहले उसकी बाइक की तरफ देखती है और फिर उसके पास आकर कुछ कहती है। महिला ने युवक से उसकी बाइक को लेकर कुछ कहा, जिससे सुनने के बाद उसके भी होश उड़ गए। असल में युवक की बाइक पर ‘हिंदू’ लिखा हुआ था। महिला उसी स्टीकर को देख आपत्ति जताती है और युवक को दुनिया भर का ज्ञान देने लग जाती हैं। ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
हिंदू स्टीकर को लेकर जताई आपत्ति
वायरल वीडियो को देखने पर साफ-साफ सुनाई दे रहा है कि महिला आती है औऱ युवक से कहती है कि ये बाइक पर हिंदू क्यों लिखा हुआ है? इस पर युवक कहता है कि मैम आप कहां से हो? महिला इस बात का जवाब नहीं देती है और कहती है कि बताओ ना? इस पर युवक कहता है कि क्योंकि हम हिंदू हैं. महिला आगे कहती है कि अपने आप में इतना संकोचना क्यों?
आगे महिला युवक से कहती है कि, आप हिंदू थोड़े ही हो? आप यूनिवर्सल बिंग हो. आप अपने आपको इतना क्यों सिकुड़ रहे हो. महिला कहती है कि ये सब हटाओ, हिंदू, मुस्लिम, ईसाई ये सब सियासत की बनाई हुई चीजे हैं. अगर आप इतने जबरदस्त हिंद होते तो माथे पर भगवान ओम लगाकर ना भेजते। इसे आगे दोनों के बीच बातचीत होती है और इस दौरान युवक कहने लगता है, ठीक है मैम, आप अगली बार मिलोगी तो आपको ये नहीं दिखेगा।
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
एक यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सभी को फ्री को ज्ञान देना है। एक एक्स यूजर ने लिखा कि युवक को सीधे बोलना चाहिए था, आपको किसने बोला है ये ज्ञान देने के लिए. एक यूजर ने लिखा कि इन्हें क्या दिक्कत है? ये क्या समाज सुधारक हैं। वायरल वीडियो के ऊपर कई लोगों ने अपनी राय दी है।