India News (इंडिया न्यूज),theft In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की तर्ज पर महिला बुर्का गैंग ने एक ज्वैलरी शॉप पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें 4 महिलाएं खरीदारी के बहाने दुकान में घुसीं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गईं। महिलाओं के दुकान से चले जाने के बाद दुकानदार को घटना का पता चला।

बातों में उलझाकर महिलाओं ने सोने-चांदी से भरा डिब्बा चुराया

मामला अशोका गार्डन का है। जहां चार महिलाओं के गैंग ने एक ज्वैलरी शॉप से ​​1.13 लाख रुपये की चांदी की कड़े चुरा लीं। बुजुर्ग दुकान मालिक को बातों में उलझाकर महिलाओं ने कड़े का डिब्बा आसानी से चुरा लिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पहले दो महिलाएं दुकान पर आईं, इधर-उधर देखा। फिर दो और महिलाएं आईं. जिन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को बातों में उलझा लिया. वहीं, दो महिलाओं ने 1.13 लाख रुपये की चांदी के कड़े का डिब्बा चुरा लिया।

हरियाणा विधानसभा में हंगामा, स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने गैरहाजिर अधिकारियों पर जताई कड़ी नाराजगी, ये बाेले…

देखें Video

 

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

जानकारी के अनुसार, महिलाएं इलेक्ट्रिक ऑटो में आई थीं और उसी में वापस लौट गईं। बेटा अक्सर दुकान पर बैठता है। वह घर खाना खाने गया था और पिता से कहा था कि उसे दुकान पर छोड़कर चले जाएं और दुकान संभाल लें। जब बेटा वापस लौटा तो काउंटर पर मरम्मत का सामान देखकर उसे शक हुआ और उसने जेवर चेक किए। जिसमें काउंटर पर रखा चांदी की चूड़ियों का डिब्बा गायब था। इसके बाद जब सीसीटीवी देखा गया तो वारदात का खुलासा हुआ। फिर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने के लिए एक्सपर्ट के साथ मंथन, परीक्षा व शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर हुई चर्चा