India News (इंडिया न्यूज़), Homemade Body Scrub, दिल्लीअक्सर लोग चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। जिससे स्किन पर गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में आप त्वचा को साफ करने के लिए बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे बॉडी स्क्रब के बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर पर ही आसान तरीकों से बना सकते हैं।

पहला है शुगर

शुगर एक बहुत की अच्छा बॉडी स्क्रबर है। इससे बॉडी स्क्रब करने से डेड सेल्स से छुटाकारा मिलता है और स्किन में चमक आती है। शुगर स्क्रब बनाने के लिए शुगर के साथ 2-3 स्पून नारियल तेल या बादाम के तेल लें और इससे बॉडी पर मसाज करें।

दूसरा है कॉफी

जी हां कॉफी शरीर से डेड स्किन को निकालने में कारगर है। साथ ही, इसमें मौजूद कैफीन स्किन को टाइट रखता है और स्किन पर निखार लाता है। और आप इस स्क्रब को आसानी से बना सकते हैं।

तीसरा है ओटमील

ओटमील स्क्रब बहुत ही असरदार होता है। यह सेंसिटिव स्किन के लिए सबसे कारगर स्क्रब है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स लें अब इसमें दही मिला लें और बॉडी पर स्क्रब करें।

चौथा है मसूर दाल

मसूर की दाल का स्क्रब आपकी स्किन को मुलायम रखता है। इससे स्‍क्रब बनाने के लिए मिक्सी में मसूर दाल पीस लें। इसमें शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स करें।

 

ये भी पढ़े: ककोड़ा की सब्जी ऐसे बनायेंगे, तो नहीं खाने वाले भी उंगलियां चाट-चाट कर खाएंगे