India News (इंडिया न्यूज), Bollywood Copy Hollywood, दिल्ली: 2023 के मेट गाला में कई ऐसे सितारों ने कुछ ऐसे कपड़ें पहनी थी। जो दिखने में काफी एक तरह लग रही थी। वही आप जानते ही होंगे कि बॉलीवुड में भी ऐसे कई सितारे हैं जो अपने आउटफिट्स को हॉलीवुड सितारों की तरह कॉपी करते हुए नजर आ चुके हैं। जिनके लिए पहले तो उनकी काफी तरिफ होती है पर बाद में उनके ऊपर कॉपी कैट का ट्रैग लगा दिया जाता है लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हें सितारों से रूबरू करेंगे।
आलिया भट्ट और दुआ लिपा
मेट गाला 2023 के आलिया भट्ट का वाइट गाउन और दुआ लिपा का वाइट गाउन काफी एक जैसा लग रहे थे। एक तरफ आलिया ने मूर्तियों का वाइट गाउन क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल लुक से प्रेरित थीं लेकिन दोनों के लुक में से आलिया भट्ट को ज्यादा पसंद किया गया।
Alia Bhatt PC- Social Media
Dua Lipa PC- Social Media
केंडल जेन्नर की न्यूड ड्रेस
आपको केंडल जेन्नर की न्यूड ड्रेस तो याद ही होगी जो काफी पॉपुलर हुई थी। उनकी इस ड्रेस में इतनी पॉपुलरेडी हासिल की थी कि सभी ने इसे काफी पसंद किया था। इसी अंदाज में अनन्या पांडे भी नजर आई थी। उन्होंने भी इसी न्यूड ड्रेस को कॉपी किया था। जो उन पर काफी अच्छी लग रही थी लेकिन इन दोनों के लुक में से केंडल जेन्नर के लोग को ही लोगों ने पसंद किया था।
Ananya Pandey PC- Social Media
Kendall Jenner PC- Social Media
सेफ्टी पिन ड्रेस
लेडी गागा की सेफ्टी पिन ड्रेस तो आपको याद ही होगी। उन्होंने इस प्रेस के साथ हाई हील्स पहनी थी और इसी लुक को कॉपी करते हुए उर्वशी रौतेला भी नजर आई थी। उन्होंने भी सेम ब्लैक सेफ्टीपिन ड्रेस को पहना था। उसके साथ उन्होंने नॉर्मल हील्स कैरी किए थे। उर्वशी के इस लुक में उन्हें काफी तारीफें मिली लेकिन वही कॉपी कैट डेग भी दे दिया गया।
Urvashi Rautela PC- Social Media
Lady Gaga PC- Social Media
गोल्डन ड्रेस
गोल्डन ड्रेस में ऐश्वर्या राय को दिखा गया था लेकिन इससे पहले क्रिस्टिन चेनोवाथ से इस ड्रेस को कैरी किया था। जिसके बाद ऐश्वर्या के ऊपर ड्रेस को कॉपी करने का टैग लगा दिया गया था।
Aishwarya Rai PC- Social Media
Kristin Chenoweth PC- Social Media
ब्लैक गाउन
प्रियंका चोपड़ा का फिल्म फेयर लुक जिसमें उन्होंने ब्लैक गाउन पहना था। इस सिम लुक को पहले नाओमी हैरिस ने लिया था। वही प्रियंका को इस आउटफिट में काफी अच्छा बताया गया था लेकिन तब भी उन्हें कॉपी कैट का डेग दे दिया गया।
Priyanka Chopra PC- Social Media
Naomie Harris PC- Social Media
ये भी पढ़े: जवान की रिलीज डेट को बढ़ाया जा रहा है आगे, 2 जून को नहीं दिखेंगे जवान?