India News (इंडिया न्यूज), Pakistan News: पाकिस्तान से कई बार ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं। जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होती। यहां चोर कई बार पुलिस की नाक के नीचे ऐसी हरकतें कर देते हैं। जिसकी उम्मीद इंस्पेक्टर को भी नहीं होती। इन दिनों एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक चोर ने दिनदहाड़े पुलिस थाने के सामने से ही बाइक चुरा ली और हैरानी की बात ये है कि जब ये चोरी हो रही थी तो पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सोचिए, जहां पुलिस स्टेशन होता है, वहां लोग थोड़ी ज्यादा उम्मीद करते हैं कि कानून और सुरक्षा की गारंटी दूसरी जगहों से थोड़ी ज्यादा दिखे। हालांकि पाकिस्तान के कराची में ऐसा बिल्कुल नहीं होता। यहां चोर इतने होशियार हैं और पुलिस इतनी आलसी कि उनकी नाक के नीचे ही चोरी कर ली और जब ये घटना लोगों के बीच चर्चा में आई तो हर कोई हैरान रह गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कराची के अल-फलाह पुलिस स्टेशन के बाहर एक शख्स की मोटरसाइकिल चोरी हो गई और ये घटना तब हुई जब वो पुलिस अधिकारी से मिलने गया था।
थाने से गायब हो गई बाइक
जियो न्यूज के मुताबिक, पीड़ित शाहिद इकबाल ने अपनी 125 सीसी की मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या KQT-6183) थाने के मुख्य द्वार के बाहर खड़ी की थी…जब वह अंदर से बाहर आया तो उसकी बाइक वहां से गायब थी और इस खबर ने तुरंत लोगों में दहशत पैदा कर दी। इस घटना की हैरान करने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोरी से कुछ मिनट पहले ही आरोपी युवक थाने के अंदर गया था।
पाकिस्तान पुलिस हुई ट्रोल
थाने के अंदर उसने ड्यूटी ऑफिसर और अन्य पुलिसकर्मियों से मिलकर पहचान पत्र खोने की शिकायत करने का नाटक किया और अंदर का माहौल समझने के बाद बाहर आकर बाइक लेकर फरार हो गया। फिलहाल इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोर की पहचान कर रही है। इस घटना के सामने आने के बाद यहां हर कोई पाकिस्तान पुलिस को ट्रोल करता नजर आ रहा है।