इंडिया न्यूज़: (Shiddat 2) विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की फिल्म शिद्दत का पहला पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था। इसमें सनी कौशल और राधिका ने साथ काम किया था। इनके अलावा मोहित राणा और दयाना पेटी भी इस फिल्म में नजर आए थे। फिल्म 2021 में रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में काफी आगे गई थी और अब रिपोर्ट आ रहे हैं कि शिद्दत का दूसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला हैं।
शिद्दत 2 जल्द आएगी दर्शकों के सामने
मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली टीसीरीज की शिद्दत 2 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। खबरों के मुताबिक पता चला है कि यह फिल्म 2024 में शुरु की जा सकती है। जिसमें कहा गया है कि सनी अपना किरदार वापस निभा सकते हैं लेकिन फिल्म में राधिका मदन की जगह किसी और को देखा जाएगा।
कौन लेगी राधिका की जगह
पहले पारेट में राधिका को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और उनके अभिनय की तारीफ भी की गई थी लेकिन अब तक की खबरों से पता चल रहा है कि सनी के साथ इस पार्ट में परिणीति चोपड़ा नजर आ सकती है। जैसा कि सभी को पता है कि परिणीति चोपड़ा आजकल खबरों में काफी बनी रहती है क्योंकि उनका रिश्ता पॉलिटिशन राघव चड्ढा के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसे में उनकी शादी की खबरें भी काफी तेजी से बढ़ रही थी। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो साफ नहीं है लेकिन शिद्दत का दूसरा पार्ट जरूर आएगा इस बात की कन्फर्मेशन मिल चुकी हैं।
जिओ स्टूडियो में हुई थी अनाउंसमेंट
हाल ही में 12 फरवरी 2023 को जियो स्टूडियो द्वारा किए गए फंक्शन में कई फिल्मों के नाम की अंउासमेंट की गई थी। जिसमें ज्यादातर मशहूर फिल्मों के दूसरे पार्ट के आने के अनाउसीमेंट हुई थी। उसी दौरान शिद्दत 2 के आने की भी अनाउंसमेंट की गई थी। इस फंक्शन में स्त्री दो, भेड़िया 2 को भी 2024 के लिए लाइनअप किया गया था।
ये भी पढ़े: आयुष्मान और सामंथा की जोड़ी साथ आएंगे नजर, हॉरर कॉमेडी से जल्द मचाने वालें है धमा