India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: आजकल लड़कियों संग होने वाली कई वारदातों को हम अपनी आँखों सामने देखते है और कई वारदातों को सुनते भी है लेकिन, क्या हो जब वो वारदातें एक जानें-माने चेहरों संग भी होती हुई नज़र आने लग जाएं? अब आप सोच रहे होंगे कि भला हम ऐसा क्यों कह रहे है लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है वो कुछ इसी वारदात से मिलता है जिसे देख आप अपनी आँखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।
कैमरे के सामने भी कर गया ऐसी बत्तमीज़ी
हाल ही में एक वायरल वीडियो सामने आया जिसमे i_mansi_21 नाम की एक कंटेंट क्रिएटर एक वीडियो शूट कर रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपनी बिल्डिंग की सीढ़ियों के पास ये शूट कर रही है कि तभी उस बीच एक लड़का सीढ़ियों पर चढ़ने के लिए आता है वह लड़की उसे रास्ता देते हुए सीधी तरह से साइड हो जाती है कि तभी वह लड़का ऊपर चढ़ते हुए उसके हाथो को टच करता हुआ निकलता है। जिसे देख लड़की ऑक्वर्ड फील करती ही साथ ही गुस्से में पीछे मुड़ उसका हाथ पकड़ते हुए उसे तमाचा लगा देती है। बस ये पूरी वारदात उस समय कैमरा में कैद हो जाती है जिसे ये इंफ्ल्यूंसर शेयर करते हुए लड़के की इस शर्मनाक हरकत की निंदा करती है।
सेलिब्रिटीज ने भी किया कमेंट
इस वीडियो को देखकर कोई सेलिब्रिटीज का भी इसपर अपनी राय देते हुए कई तरह के कमेंट करते हुए नजर आएं है, फेमस टीवी स्टार अली गोनी ने भी इस पर अपना कमेंट कर कहा- ”वो थप्पड़ मेरे अंदर की आत्मा को शांति मिल गई” तो वही एक और ने लिखा- क्या संतुष्टि ऐसी ही होती है? इन कमेंट्स को देख साफ़ पता लग रहा है की लोग किस तरह ऐसी हरकतों की निंदा करते है लेकिन ऐसे मामले तब भी रुकने का नाम नहीं लेते है।