India News (इंडिया न्यूज़), Ayushmann Khurrana,दिल्ली: बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता आयुष्मान खुराना की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। लेकिन आयुष्मान कि फिल्म ड्रीम गर्ल को फैंस ने काफी पसंद किया था जिसमें वे लड़की बन लोगों को अपनी बातों में बहलाते नजर आए थे।

‘ड्रीम गर्ल’ ट्रेलर रिलीज

बता दें,अब आयुष्मान ‘ड्रीम गर्ल’  के दूसरे पार्ट के साथ जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगें। जिसका टीजर आयुष्मान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलीज कर कैप्शन में लिखा- ‘आपकी जान के साथ ईदी देने आई है पूजा ड्रीमगर्ल, स्वागत नहीं करोगे इनका। बता दें, इस टीजर की खास बात यह है कि इसमें सलमान खान की आवाज सुनाई दे रही है। जिससे फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुना हो गई है।

 

टीजर फैंस कर रहे पसंद

बता दें, सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अब तक ट्रेलर पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर फिल्म देखने के लिए अपनीी एक्साइटमेंट बता रहे है। वहीं टीजर में सलमान खान की आवाज ने फैंस की दिलचस्पी और ज्यादाद बढ़ा दी है। अब फैंस को बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है जो 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Also Read: 70 की उम्र में जीनत अमान ने बॉसी अंदाज में जीता फैंस का दिल, श्वेता बच्चन ने कह दी यह बात