India News (इंडिया न्यूज), Actress Big Affair,दिल्ली: पोन्नियिन सेलवन स्टार तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्सेस ने 4 मई को अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था।
बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखी तृषा
तृषा ने 4 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जिसमें वह 39 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती को देखकर उनकी उम्र का आंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है कि उनकी उम्र क्या होगी। तृषा की सुंदरता और एक्टिंग की जितनी चर्चा होती है। उससे भी ज्यादा चर्चा उनकी लाइफ की करी जाती है। जिसमें काफी कॉन्ट्रोवर्सी भरी हुई है। एक्ट्रेस कई बार विवाद सुर्खियों में आ जाती हैं।
अफेयर की काफी लंबी लिस्ट
Trisha Krishnan Vijay Thalapathy PC- Social Media
अगर तृषा के अफेयर की बात करें तो उनके अफेयर की काफी लंबी लिस्ट है। बताया जाता है की तृषा शादीशुदा एक्टर विजय थल पति को भी डिलीट कर चुके हैं।
Trisha Krishnan And Rana Daggubati PC- Social Media
वही तृषा का बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती से भी काफी लंबा आफेयर रहा था। दोनों ने एक दूसरे को करीब 10 सालों तक डेट किया था। इसका खुलासा राणा ने कॉफी विद करण के चैट शो में किया है।
Trisha And Dhanush PC- Social Media
वह इस ही तरह तृषा रजनीकांत के दामाद साउथ के सुपरस्टार धनुष को भी डेट कर चुके हैं लेकिन इन खबरों पर कभी भी कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आई।
तृषा की टूटी थी सगाई
बता दे कि तृषा की एक बार सगाई भी टूट चुकी है और खबरों के मुताबिक उसकी सगाई टूटने की वजह धनुष को बताया जाता है। एक्ट्रेस बिजनेसमैन वरुण बनियान से शादी करने वाली थी। वहीं दिसंबर 2015 में अपनी सगाई अनाउंस कर तृषा ने सभी को चौंका दिया था। खबरें थी कि वरुण के पापा एक्ट्रेस को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे और वह शादी के खिलाफ थे। इसके साथ ही तृषा को शादी के बाद एक्टिंग करियर छोड़ने के लिए भी कहा गया था लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया। वही उन दोनों का बिगड़ता रिश्ता उनके जन्मदिन के दिन ही टूट गया।
Trisha Krishnan And Varun Manian PC- Social Media
वरुण और धनुष का पार्टी में हुआ था झगड़ा
बताया जाता है कि धनुष और वरुण का पार्टी में कई बार झगड़ा भी हुआ था। वही बीच-बचाव करने के लिए तृषा को कूदना पड़ा क्योंकि तृषा ने धनुष को इनवाइट किया था इसलिए एक्ट्रेस ने उनका सपोर्ट किया।
Varun Manian And Dhanush PC- Facebook
ट्विटर अकाउंट किया था डीएक्टिवेट
शायद आपको यह बात ना पता हो कि तृषा को एक बार अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ा था क्योंकि एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटो सिंगर सुचित्रा के जरिए लिंक कर दी गई थी। जिससे तृषा काफी परेशान हो गई थी।
जल्लीकट्टू विवाद में भी शामिल थी तृषा
एक बार एक्ट्रेस जल्लीकट्टू के विवाद में भी कूद पड़ी थी। जिसकी वजह से उन्हें मारने की धमकी भी दी गई इसीलिए एक्ट्रेस ने 1 महीने बाद टि्वटर हैंडल पर अपनी वापसी की थी।
ये भी पढ़े: भाईजान ने फिल्मों को लेकर किया बड़ा फैसला, नही आएगें फिल्मों में नजर