Big Bos 16: पिछले हफ्ते बीग बॅास में वीकेंड का वार में बहुत कुछ ऐसा हुआ जो सुम्बुल तौकीर खान और शालिन भनोट- टीना दत्ता के बीच के रिश्तों को बदल सकता है. पिछले वीकेंड पर शो के होस्ट सलमान खान ने कहा था कि सुम्बुल शालिन के प्रति जुनूनी है और टीना दत्ता और निमृत कौर अहलूवालिया सहित कई अन्य प्रतियोगियों ने इस बात पर सहमति भी जताई थी तो वही दूसरी ओर, सुम्बुल बार-बार कहती रही कि शालिन के लिए उसके मन में कोई भावना नहीं हैं, उन्होंने रो-रोकर घर जाने की गुहार लगाई थी. वीकेंड खत्म होने के बाद सोमवार के एपिसोड में, सुम्बुल को अपने पिता तौकीर हसन खान से फोन पर बात करने का मौका दिया गया क्योंकि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है.ऐस में उनके पिता ने अपनी बेटी को शालीन और टीना के खिलाफ भड़काने का काम किया जिसके बाद लोग बीग बॅास के साथ -साथ सुंबुल के पीता पर खूब भड़के हुए हैं।

टीना की  मां ने किया विरोध

टीना दत्ता की मां ने बेटी के खिलाफ बोले गए शब्दों को लेकर कड़ा विरोध किया है. इसी बीच बिग बॉस के कई पुराने कंटेस्टेंट भी सामने आए और उन्होंने बिग बॉस पर सवाल उठाए कि आखिर उन्होंने क्यों सुम्बुल को ही इतनी छूट दे रखी है. जब उनके पिता उनसे बात करते हैं तो उन्हें फायदा मिलता है, दूसरे कंटेस्टेंट के साथ बेईमानी है. साथ ही दूसरे कंटेस्टेंट के लिए सुम्बुल के पिता ने जिस तरह शब्दों का प्रयोग किया है उसे भी गलत माना जा रहा है.

क्या है शालीन के पिता का कहना

यह बात सुन गुस्से में शालिन भनोट के पिता और टीना दत्ता की मां ने भी पटलवार किया और कहा कि “क्या नेशनल टेलीविजन पर लोग इस तरह बोलते हैं? किसी भी दूसरे कंटेस्टेंट के खिलाफ टीवी पर आकर गलत बात बोलना बिल्कुल सही नहीं है. और कमाल की बात है कि इसे छुपाने के बजाय टीवी पर भी इसे टेलीकास्ट किया गया. सुम्बुल कोई बच्ची नहीं है वह एडल्ट है,या तो आपको उसे शो पर नहीं भेजना चाहिए था. इस शो के फॉर्मेट के अनुसार किसी बाहरी गाइडलाइन को कंटेस्टेंट तक पहुंचाना एक्सेप्टेबल नहीं होगा.”

क्या है पूरा मामला

बता दें  बीमारी का बहाना देते हुए सुम्बुल के पिता ने सुम्बुल को बातो ही बातों में टीना और शालिन को उनकी जगह दिखाने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा, “बेटा आप को टीना और शालिन को उनकी औकात दिखानी है वह नेशनल टेलीविजन पर.” लेकिन उनकी इस बात ने काफी तूल पकड़ लिया और कई लोग इस बात पर एतराज कर रहे हैं कि ‘आखिर सुम्बुल को ही उनके पिता से बात करने की इजाजत क्यों मिल रही है?’