Beauty Tips: सुंदर दिखने के लिए महिलाए ज्यादातर पार्लर जाकर ब्लीच और फैशियल का मदद लेती हैं। अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई सारी मंहगी-मंहगी क्रीमों का भी इस्तेमाल किया करती हैं। लेकिन ये क्रीमें हमारे फेस के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती है। धूल-मिट्टी जमने के कारण हमारी त्वचा की रंगत चली जाती है। इसलिए आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताएंगे। जिससे आपके फेस का निखार वापस आ जाएगा।
चॉकलेट के फायदे
चॉकलेट हमारी त्वचा की खूबसूरती को निखारने के लिए काफी कारगार है। एक एंटी-ऑक्सीडेंट से चॉकलेट भरपूर होता है। जो कि आपकी बढ़ती हुई उम्र के लक्षणों को दूर करके स्किन को खूबसूरत और जवां बनाती है। इसके साथ ही इससे स्किन पर काफी कसाव भी आता है।
पराबैंगनी किरणों से रखे दूर
चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट और फ्लैवेनोल गुणों से भरपूर होता है। जो कि हमारी त्वचा को पराबैंगनी किरणों से बचाता है। साथ ही यह हमारी त्वचा को धूप से भी बचाती है। रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित रख चॉकलेट स्कीन को कोमल बनाती है। चॉकलेट में एंटी-इनफ्लैमेटरी पाया जाता है। जो कि संवेदनशील और रूखी त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए आप 1\3 कप कोको पाउडर में 2 से 3 चम्मच शहद मिला लें। साथ ही इसमें कुछ नींबू के रस की बूंदे भी मिला लें। फिर इस फैस पैक को 15-20 मिनट के लिए लगाकर चेहरे को धो दें। इससे आपकी त्वचा चमकदार, साफ और बेहद मुलायम हो जाएगी। इसके अलावा झुर्रियों और दाग-धब्बों को भी चॉकलेट दूर करने में काफी मदद करता है।
Also Read: घर पर कुछ मीठा बनाने का हो मन, तो इस विधि से झटपट बनाएं कलाकंद