इंडिया न्यूज़: (Alia Look Like Kiara And Deepika) मैसेज कपूर जो अब एक बच्चे की मां भी है। जी हां हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट की, उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसे देखकर लोग उन्हें कियारा आडवाणी के जैसा कह रहे हैं। ऐसा क्यों है आप भी तस्वीरें देखकर जान ले…
आलिया ने शेयर की तस्वीरें
alia bhatt
आलिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर करी है। उसमें वह रॉयल क्वीन की तरह नजर आ रही है। इन तस्वीरों में आलिया ने गोल्डन कलर का गाउन पहना है साथ ही आलिया ने गोल्डन ज्वेलरी से अपने लुक को केप्लीट किया है और उन्होंने बोल्ड मेकअप भी कर रखा है जो वह आम तौर पर नहीं करती हैं।
वही आलिया की आखिरी तस्वीर में उनको कियारा आडवाणी के तरह बताया जा रहा हैं।
यूजर्स ने कहा कियारा और दीपिका की डुप्लीकेट
alia bhatt
यह तस्वीरें शेयर करने के बाद आलिया के फैंसी के कॉमेंट आना शुरू हो गए। जिसमें उन्हें कियारा आडवाणी और दीपिका पादुकोण की कॉपी बताया गया। उनकी तस्वीरों में कहा गया कि वह कियारा आडवाणी और दीपिका पादुकोण का मिश्रण लग रही है। इसके साथ ही कुछ लोगों ने यह भी कहा कि आलिया ने कियारा आडवाणी की तस्वीरें अपनी सोशल मीडिया पर क्यों डाली है और वह दीपिका पादुकोण की तरह क्यों लग रहे हैं। एक यूजर ने कहा “पहले तो मुझे लगा कि उन्होंने कियारा आडवाणी की तस्वीरें पोस्ट की है बाद में देखा तो वह आलिया थी, यकीन नहीं होता” वही एक और यूजर ने लिखा “आखिरी तस्वीर में आलिया और कियारा का मिश्रण लग रही है”
ये भी पढ़े: आशिकी 4 में नजर आएंगे अंकित और प्रियंका, साजिद खान ने मीडिया के सामने किया खुलास