India News (इंडिया न्यूज़), Jaya Bachchan Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड में गुड्डी के नाम से मशहूर जया बच्चन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह अपने दौर की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक थी। एक्ट्रेस अपनी सादगी से लाखों दिलों पर राज किया करती थी, लेकिन एक सच यह भी है कि वह कभी भी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थी, पर जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा तो कई तरह की ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। जया ने फिल्मों की दुनिया में एंट्री बंगाली सिनेमा से की थी। जिसमें उनकी पहली फिल्म ‘महानगर’ थी। इस दौरान वह महेश 15 साल की थी। इसके बाद वह बॉलीवुड में आई जिसमें वह फिल्म गुड्डी में सबसे पहले नजर आई थी। वही आज 76 साल की हो चुकी जया बच्चन बॉलीवुड का जाना माना नाम बन चुकी है।

  • 15 साल की उम्र में फिल्मों की की एंट्री
  • इस सुपरहिट फिल्म की लिखी कहानी
  • इस वहज से हुई अमिताभ और जया की शादी

सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करते स्पॉट हुई Janhvi Kapoor, नवरात्रि के पहले दिन इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

शहंशाह की लिखी थी कहानी

जया बच्चन को एक सफल एक्ट्रेस के तौर पर तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन यह काफी कम लोग जानते हैं कि जया बच्चन सुपरहिट फिल्म की कहानी भी लिख चुकी है। बता दें की शहंशाह फिल्म की कहानी जया बच्चन द्वारा लिखी गई है। जिसका डायरेक्शन टीनू आनंद ने किया था। फिल्म की कहानी और डायलॉग दर्शकों को काफी पसंद आए थे। वही फिल्म का एक डायलॉग “रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है शहंशाह” सुपर डुपर हिट हुआ था। एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ जया बच्चन एक अच्छी लेखक के तौर पर भी सामने आई। Jaya Bachchan

इस Pakistani Actor ने बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को दिखाई लाल झंडी, इस वजह से नहीं की करोड़ों की फिल्म

फिल्म के सेट पर हुई थी अमिताभ से मुलाकात Jaya Bachchan Birthday

इसके साथ ही बता दे की 1972 में जया बच्चन “बंसी बिरजू” नाम की फिल्म साइन करी थी। वहीं इस सेट पर ही पहली बार उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई थी। उसे समय अमिताभ फिल्मों में खास काम नहीं कर पा रहे थे, लेकिन जया बच्चन को पहली नजर में ही अमिताभ पसंद आ गए थे। कहा तो यह भी जाता है कि जैसे ही जया ना अमिताभ को देखा तो वह उन्हें देखते ही रह गई थी।

India News Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल की याचिका पर आज कोर्ट की सुनवाई, होगी बेल या जेल?

पार्टी की वजह से करनी पड़ी शादी

फिल्म जंजीर तक आते-आते अमिताभ और जया काफी करीब आ गए थे। वह इस फिल्म की हिट होने की खुशी को वह लंदन में मनाना चाहते थे। तब तक किसी को पता नहीं था कि वह दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं। वही जब यह बात हरिवंश राय बच्चन को पता चली तो उन्होंने अमिताभ को डाटा और कहां की लंदन जाना है, तो पहले लड़की से शादी करो। उसके बाद ही तुम जा सकते हो, इसके बाद दूसरे ही दिन यानी की 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन ने जया से शादी कर ली और शादी के अगले दिन दोनो लंदन घूमने चले गए।