India News (इंडिया न्यूज),  Trading: राजस्थान का नागौर जिला एक बार फिर मायरे की अनोखी परंपरा के चलते सुर्खियों में है। इस बार चर्चा किसी लाखों के मायरे की नहीं, बल्कि करोड़ों के मायरे की हो रही है। नागौर के हनुमान बाग निवासी किसान रामबक्स खोजा ने अपने भतीजे और भतीजी की शादी में ऐसा मायरा भरा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने 1.51 करोड़ रुपये नकद, 30 तोला सोना, 5 किलो चांदी और नागौर शहर में दो प्लॉट बहन को भेंट किए।

मामा ने भरा मायरा

रामबक्स खोजा खेती-बाड़ी करते हैं और उनके तीन बेटे तथा एक बेटी है। उनके दो बेटे सरकारी शिक्षक हैं, जबकि तीसरा बेटा एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उनकी बेटी की शादी जायल विधानसभा क्षेत्र के फरडौद निवासी मदनलाल से हुई है, जो पेशे से अध्यापक हैं। मायरा भरने के लिए रामबक्स अपने परिवार, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के साथ करीब 2,000 लोगों के साथ अपनी बहन के घर पहुंचे। वहां तीनों भाइयों ने मिलकर अपनी बहन बिराजया को चुनरी ओढ़ाई और मायरा देने की रस्म शुरू की।

‘आदमी और घोड़ा कभी बूढ़े नहीं होते…’ 58 साल के पाकिस्तानी मौलाना से शादी करेंगी राखी सावंत! मेहर में मांगी ऐसी चीज

पुरे इलाके में हो रही चर्चा

नागौर जिले में मायरे की परंपरा सदियों पुरानी है, लेकिन इतना बड़ा मायरा इससे पहले शायद ही कभी देखा गया हो। शादी में खर्च होने वाली रकम से भी कई गुना अधिक मायरा देकर रामबक्स खोजा और उनके परिवार ने एक मिसाल कायम की है। इस भव्य मायरे की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है, और यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।

‘ना बहू मिलती हैं ना बहुमत…’, Rahul Gandhi पर ये क्या बोल गए दिग्गज एक्टर, केजरीवाल को क्यों कहा ‘मच्छर’?