India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर हर जगह भारी भीड़ जुट रही है। इस दौरान ट्रेनों में खचाखच भीड़ जुट रही है। जिसकी वजह से कई जगहों पर ट्रेनों के शीशे तोड़ने और दरवाजे तोड़ने के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, महाकुंभ जा रही ट्रेनों में एक व्यक्ति पानी की बौछार कर रहा है।

ट्रेन में बैठे यात्रियों पर पानी की बौछार

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, एक ट्रेन पटरी पर अपनी रफ्तार से बढ़ रही है। प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ एक शख्स दूसरी पटरी पर खड़ा होकर ट्रेनों के शौचालय में पानी भरने वाली सेक्शन पाइप से ट्रेनों में पानी की बौझार करने लगता है। इस पानी की बौछारों की वजह से ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री भींग जा रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रेनों के दरवाजे पर खड़े यात्रियों को होती हुई दिखाई  दे रही है। 

लाखों की कराई दवा भी नहीं दे पाएगी इतनी तेज आराम, बस इस पौधे से छूमंतर होगा भयंकर दर्द, भर-भर कर मिलेगा कैल्शियम!

वीडियो हो रहा वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ocean jain द्वारा शेयर किया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस वीडियो पर अब तक 722.9 हजार व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा 7.4 हजार लोगों द्वारा लाइक किया गया है। तो वहीं, 401 लोगों द्वारा कमेंट किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, ट्रेन का गेट नहीं खोलने की वजह से एक शख्स ट्रेनों पर पानी की बौछार कर रहा है। हालांकि, ये वीडियो कहां की है, इसकी जानकारी अब तक नहीं पता चली है।

 

प्रयागराज में उमड़ी भीड़, खड़े-खड़े बेहोश होने लगे लोग…लाखों लोगों को बीच रास्ते में रोका गया, वायरल हो रहा है वीडियो