India News (इंडिया न्यूज)Trending Video: जून की इस गर्मी से इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान हैं। जानवरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए उनके मालिक तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं। कोई ठंडा पानी छिड़क रहा है तो कोई अपने जानवरों के लिए कूलर और पंखे लगवा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस के मालिक ने अपनी भैंसों के तबेले में कूलर या पंखे की जगह सीधे एसी लगवा दिया है। आइए आपको बताते हैं क्या है वीडियो में।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भैंस के मालिक ने भैंसों के तबेले में एसी लगवा रखा है। इतना ही नहीं, तबेला इतना साफ-सुथरा दिखता है कि किसी भी एंगल से दिखाई नहीं देता। और तो और भैंसें भी बेहद साफ-सुथरी होने की वजह से आराम से एसी की हवा में मजे लेती नजर आ रही हैं।
देखें वीडियो
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को foofaji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…भाई, भैंसों को बहुत मजा आ रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा…ये भैंसे भी भाई के लिए कमाती हैं, इसलिए इनके लिए इतना तो बनता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा…अब ये भैंसे भाई को ठंडा दूध पिलाएंगी. इसके अलावा भी कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं, जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा शेयर किया जा रहा है।