India News (इंडिया न्यूज), Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है। सोशल मीडिया का जूनून न सिर्फ बच्चों और युवाओं में देखने को मिलता है बल्कि अब तो बूढ़े लोग भी इससे अछूते नहीं हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ एक अनोखा डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में महिला ने अपने पति को सीढ़ियों से बांधकर डांस किया है। महिला का यह वीडियो न केवल अपनी मजेदार एक्टिंग के लिए वायरल हो रहा है, बल्कि इसपर आने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया दादा-दादी का वीडियो
वीडियो में बुजुर्ग महिला साड़ी पहने हुए, हाथ में डंडी लिए और अपने पति को सीढ़ियों से बांधकर नाच रही हैं। महिला ने इस डांस के दौरान एक पुराना बॉलीवुड गाना “मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए” को फिट किया है, जो पूरी सिचुएशन से मेल खाता है। महिला अपने पति को एक तरह से विलेन बनाते हुए उन्हें डराकर डांस कर रही हैं, जबकि उनका पति, जो रस्सियों से बंधा हुआ है, लाचार होकर अपनी पत्नी के डांस को देख रहा है।
लोगों ने जमकर लिए मजे
महिला का डांस बेहद शानदार है, और उनका पति भी अपनी एक्टिंग से किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हसा रहा है, जहां एक ओर महिला को डांस करते हुए देख लोग मजे ले रहे हैं तो, वहीं दूसरी ओर पति को रस्सियों में बंधा देख उसे ‘बचाने’ के लिए लोग तरह-तरह के सुझाव दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि “दादा जी को खोल दो, वरना वो ऐसे ही मर जाएंगे।”
जोड़ी बनी इंटरनेट पर स्टार
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट Ahibaran Singh से शेयर किया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। वीडियो पर आए यूजर्स के रिएक्शन्स भी इसे और भी मजेदार बना रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा, “दादा जी क्या चाहते हैं, उनका जवाब भी सुनाओ”, जबकि कुछ ने कहा, “ऐसा माहौल देखकर लग रहा है कि कयामत नजदीक है।” इस अनोखे वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड बना दिया है, जहां बूढ़े भी अपनी जवानी के दिनों की यादें ताजा कर रील्स बनाते हुए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही दादी और दादा की यह जोड़ी इंटरनेट पर एक स्टार बन चुकी है, और लोग इस पर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं।