India News (इंडिया न्यूज), Trump-Zelensky Memes : शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मीटिंग ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। मीटिंग के दौरान ही दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी। उस वक्त देश-दुनिया का मीडिया वहीं पर मौजूद था। उनके कैमरें में ये सब केद हो गया। अब दोनों नेताओं के बीच हुई इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहीं नहीं इस मीटिंग को ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं को लेकर मीम बनने शुरू हो गए हैं।
इन मीम्स को देखने के बाद यूजर्स अपना पेट पकड़कर हंस रहे हैं। ऐसे ही कुछ मीम्स सोशल मीडिया से ढूंढकर आपके लिए लेकर आए हैं। तो चलिए उन मीम्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई हाथापाई
आज के समय में AI कुछ भी कर सकता है। यहां पर भी ऐसा ही हुआ। ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद X पर AI से बनाया गया एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है, जहां पर डोनाल्ड ट्रंप, वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के उपराष्ट्रपति आपस में भीड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अबतक हजारों की संख्या में यूजर्स इस वीडियो को देख चुके हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर ट्रंप और जेलेंस्की के मजेदार मीम्स की भरमार आई हुई है।
ओवल ऑफिस में मचा घमासान
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच बैठक सौहार्दपूर्ण तरीके से शुरू हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर बातचीत होनी थी। इसी बीच जब रूस-यूक्रेन युद्धविराम का मामला उठा तो दोनों नेताओं की राय अलग-अलग थी। इसी बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की को फटकार लगाई। उन्होंने जेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि आपकी कूटनीति आपके देश को खत्म करने वाली है। उन्होंने यह भी कहा कि आपको राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि वह आपके संघर्षों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
जेलेंस्की ने क्या कहा?
इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया कि अमेरिका फिलहाल यूक्रेन के हालात को महसूस नहीं कर सकता। इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा कि आपको अमेरिका को यह बताने की जरूरत नहीं है कि उसे क्या महसूस करना चाहिए। आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हमें क्या महसूस करना चाहिए। आप तो बस तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।