इंडिया न्यूज:(Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 5) नए जमाने के प्यार की कहानी को दिखाती रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ इस साल की दूसरी बॉलीवुड हिट फिल्म बन गई है। बता दें रणबीर कपूर को इससे पहले फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं श्रद्धा कपूर की आखिरी फिल्म ‘बागी 3’ थी और बहुत जल्द ही श्रद्धा अब ‘नो मीन्स नो’ नाम की फिल्म में देखने को मिलेगी।

हर दिन धमाकेदार कमाई करती हुई बॉक्स ऑफिस पर तू झूठी मैं मक्कार फैंस के बीच छा रही है। वही ऑडियंस का भी फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।इसके साथ ही फिल्म क्रिटिक्स  ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिया है। जिसके बाद फिल्म ने अपने पांचवें दिन यानी रविवार को शुरूआती अनुमानों के मुताबिक भारत में 17.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया है इसके साथ फिल्म ने  23.53% हिंदी ऑक्यूपेंसी की है। आने वाले दिनों में अगर बॉक्स ऑफिस आंकड़े इसी तरह बड़ते रहते हैं तो फिल्म सुपरहिट की केटेगरी में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

पाँचों दिन का क्या था कलेक्शन

दिन 1     15.73 करोड़

दिन 2     10.34 करोड़

दिन 3     10.52 करोड़

दिन 4     17.75 करोड़

दिन 5     8.90 करोड़

Also Read:ऑस्कर अवॉर्ड्स के इंतजार की घड़ियां खत्म ,नाटू नाटू गाने पर परफॉर्मेंस दे रहीं है यह विदेशी बाला