India News (इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के रामपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, यहाँ एक नवविवाहिता नेहा झिंझरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, नेहा की शादी नालागढ़ के एक फौजी से हुई थी और वो पंजाब के आनंदपुर साहिब की रहने वाली थी। वहीँ इस कांड के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। उसकी ह्त्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके फौजी पति ने ही की है। आइए जान लेते हैं क्या है पूरा मामला ।
इस तरह की हत्या
दरअसल, नेहा की शादी को सिर्फ अभी 5 महीने ही हुए थे। वहीँ उसकी शादी रामपुर गांव के एक आर्मी जवान से हुई थी। मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नेहा को जहर देने के बाद उसके ससुराल वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गए, जिसकी वजह से वो घर पर ही तेदेपा तड़पकर मर गई। इस दौरान परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान गांव के लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी तरह की कोई साहयता नहीं की।
मृतका की वीडियो हुई वायरल
वहीँ परिजनों का आरोप है कि जब वो इस मामले को लेकर जोघों थाने पहुंचे तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। कई घंटों तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो नालागढ़ थाने पहुंचे और वहां धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने इस मामले को शुरुआत में गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने साफ कहा कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे धरना-प्रदर्शन से नहीं उठेंगे। वहीँ आपको बता दें हाल ही में मृतका का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में मृतका दुल्हन बनी नजर आ रही है और बड़ी प्यारभरी आवाज में वीडियो में बोलती हई भी नजर आ रही है।
भारत या पाकिस्तान किस देश के पास है खतरनाक ड्रोन? जानें