इंडिया न्यूज:(Urfi And Anupama) सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी अपने अलग कपड़ों की ढंग और स्टाइल के लिए जानी जाती है। हर दिन उनका एक अलग लुक लोगों के सामने आता है। जिसे देख हर कोई अपना सर पकड़ लेता है। ऐसे में एक बार फिर उर्फी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें उनकी अजीब ड्रेस के साथ सीरियल अनुपमा कि मेन लेट अनुपमा नजर आ रही है।
उर्फी और अनुपमा
तस्वीर देखने से उर्फी और अनुपमा साथ नजर आ रही है। जिसमें उर्फी ने ब्लू कलर का अतरंगी टॉप पहन रखा है और उनकी स्किन बहुत ज्यादा शो हो रही है। वही उनके साथ तस्वीर में अनुपमा नजर आ रही हैं। जिन्होंने साड़ी पहनी हुई है। उर्फी अनुपमा के साथ जमीन पर बैठी है और अनुपमा ऊपर कुर्सी पर यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई देखते ही देखते वायरल हो गई।
उर्फी और राजकुमार रॉय
वही उर्फी की एक और तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह राजकुमार रॉय के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों खड़े हैं और थम्स अप करते हुए नजर आ रहे हैं। अपने अतरंगी टॉप के साथ उर्फी ने इस तस्वीर में जैकेट भी डाला हुआ हैं।
लोगों की आय अजीब कॉमेंट
उर्फी और अनुपमा की तस्वीर पर लोगों के कई तरह के कमेंट से आए हैं। जिस पर लोगों ने उर्फी के कपड़ों के साथ-साथ अनुपमा और उर्फी की जोड़ी पर भी बात करी है। तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “ऐसे घूमने के लिए भी कॉन्फिडेंस चाहिए” इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा “राजकुमार भाई ऐसी क्या प्रॉब्लम हो गई जो इसके साथ तस्वीर लेनी पड़ी” एक और यूजर का कमेंट आया “अनुपमा जी आप इसे भी थोड़ा भाषण दे दो शायद सुधर जाए” इसके साथ ही एक और यूजर ने कमेंट किया “सब लोग सुनलो ….आज एक सीक्रेट रिवील करने वाले हैं….वो ये है कि उत्तेजित सूत्र से पता चला है कि उर्फी…पीके की बहन पीकू है…और उनके गोला पे यही सब पेहना जाता है…. सो प्लीज… जब उसका रेमोटवा मिल जाए… वो अपने घर जाए… अगर किसी के पास रेमोटवा है तो दे दो… वरना जब तक रिमोटवा नहीं मिल जाता… तब तक इस को सेह लो”
ये भी पढ़े: फिल्म भोला ऑनलाइन हुई लीक, कई वेबसाइट में HD में दिखाने का किया दावा