India News(इंडिया न्यूज़), Uorfi Javed Account Ban, दिल्ली: सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब ढंग के कपड़े पहनकर तस्वीर डालने वाली उर्फी जावेद के ऊपर अब मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है और ऐसा उनके सोशल मीडिया अकाउंट की वजह से हुआ है।
उर्फी का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ बंद
बता दे उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट अब बंद हो चुका है। वही अकाउंट के बंद होने की वजह कम्युनिटी गाइडलाइन को फॉलो न करना बताया गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वो लोगो बहुत खुश है जो उर्फी के अकाउंट के बंद होने की दुआ मांग रहे थे। Urfi Javed Account Ban
इन सीरियस में आ चुकी है नजर
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उर्फी जावेद के बारे में बताएं तो वह कई सीरियस में भी नजर आ चुकी है। जिनमें दुर्गा, सात फेरों के हमसफर, बेपनाह, जीजी मां, डैनी, यह रिश्ता क्या कहलाता है, 5 बीट सीजन 2, और कसौटी ज़िंदगी की शामिल है। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी के साथ उन्हें एमटीवी स्प्लिट्सविला में भी देखी जा चुकी है। Urfi Javed Account Ban
ये भी पढ़े:
- Ranbir-Tripti: रश्मिका से ज्यादा इस एक्ट्रेस ने चुराई फिल्म की लाइमलाइट, इंटीमेट सीन ने मचाया बवाल
- Rajasthan CM Faces: राजस्थान में सीएम चेहरा कौन? जानें रेस में कौन-कितना आगे
- Madhya Pradesh Election Result 2023: मोदी की रणनीति ने पलट दिया पूरा गेम, युवाओं और लाडली बहनों ने दिया समर्थन