India News (इंडिया न्यूज़), Urfi No Clothes Look, दिल्ली: अपने अतरंगी स्टाइल के लिए हमेशा मशहूर रहने वाली उर्फी जावेद अपने सोशल मीडिया हैंडल की वजह से वायरल रहती है। वह हमेशा अजीबोगरीब कपड़े पहनकर सड़कों पर उतर जाती है लेकिन इस बार जो उन्होंने किया है उसे देख हर कोई हैरान हो गया है।
उर्फी ने उतारे सारे कपड़े
बता दे कि उर्फी जावेद ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसके अंदर ओके टेस्टेड करके उन्होंने एक स्टांप का इस्तेमाल करते हुए अपने लुक को बनाया है। उन्होंने पूरे शरीर पर ओके टेस्टेड का स्टांप लगाया और एक भी कपड़ा नहीं पहना।
इसके साथ ही उर्फी ने अपने लुक को काफी मिनिमल रखा और डार्क लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट करते हुए बालों का बन बनाया।
दर्शकों ने किया कमेंट
वही उर्फी की वीडियो पर अब दर्शक भी लगातार कमेंट करने लगे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान ऐसे लोगों को इंसान बनाकर भेजता ही क्यों है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जो भी कहो लड़की में हिम्मत बहुत है’ वही एक और यूजर ने लिखा, ‘अब केस करो इस पर रणवीर सिंह ने जब फोटोशूट कराया था, तो केस किया था न्यूड फोटोशूट के लिए, अब इसका क्या करोगे ऐसी पार्शियल्टी थोड़ी होती है’
ये भी पढे़:
- World Cup 2023:…..जब नसीरुद्दीन शाह ने विराट कोहली को बताया था दुनिया का सबसे ‘Worst Behaved Cricketer’
- Asian Games 2023: बांग्लादेश को हराकर एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचा भारत, गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम…
- Vande Bharat: दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत पर पैसेंजर्स जल्द ही कर सकेंगे स्लीपर कोच से सफर, इंतजार हुआ खत्म