India News (इंडिया न्यूज़), Urfi, दिल्ली: उर्फी जावेद अपनी बातों से कपड़ों से या फिर किसी भी चीज से बवाल में बनी रहती हैं। ऐसे में उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके साथ बदसलूकी की गई है और इसमें माधुरी दीक्षित का भी नाम शामिल है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको पूरे मामले की जानकारी देंगे।
उर्फी जावेद इंस्टाग्राम स्टोरी
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 9 घंटे पहले एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित के नाम के साथ कुछ बातें लिखी, उर्फी नहीं लिखा ‘एक फन फैक्ट बताओ, इनकी इनवाइटिंग टीम मेरे तक पहुंची और मुझे इनविटेशन दिया, मैंने उसे एक्सेप्ट भी कर लिया, मैंने अपने सारे प्लांस को कैंसिल किया, अपने आउटफिट को अरेंज किया और लास्ट मोमेंट पर इन की टीम ने मेरी इनविटेशन को कैंसिल कर दिया, जब मैंने इनसे वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं माधुरी दीक्षित की गेस्ट लिस्ट में शामिल नहीं हूं, यह सुनने में काफी अजीब लगता है, भाई मैं मर नहीं रही हूं जाने के लिए लेकिन किसी को बताना वह भी आखिरी समय में कि आप इनवाइटेड नहीं है यह सही तरीका नहीं है, थोड़ी दिमाग पैदा कर लो या फिर मेरे से उधार ले लो’
माधुरी दीक्षित का नाम क्यों शामिल
वही अब सवाल यह उठ रहा है कि माधुरी दीक्षित का नाम इस पूरे मामले में शामिल क्यो हुआ है क्योंकि इवेंट माधुरी दीक्षित का था ही नहीं तू उसी के इनविटेशन को कैंसिल करने में माधुरी दीक्षित का नाम कैसे शामिल है। अब फैंस लगातार उस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। जिसे उर्फी ने अपनी स्टोरी पर लगाया था। इस वीडियों में माधुरी दीक्षित इवेंट में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। वही सभी दर्शक इस वीडियो पर लगातार कॉमेंट कर रहे हैं।
दर्शकों के आए लगातार कॉमेंट
माधुरी दीक्षित की वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने कई तरह की बातें लिखी, जिसमें से कुछ ने लिखा कि कौन-कौन यहां पर उर्फी की स्टोरी देखने के बाद आया है। वैसे ही कई और भी लोग थे जो माधुरी दीक्षित कि वीडियो में तारीफ कर रहे थे लेकिन ज्यादातर लोग का सवाल ही था आखिर क्यों उर्फी को माधुरी के नाम से मना किया गया हैं।
ये भी पढ़े: अमिताभ ने क्यों किया था जिस पर फैंस को आने के लिए मना, ब्लॉग डालकर दी जानकारी