India News (इंडिया न्यूज), Hindus In Bengal : वक्फ कानून को लेकर बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा में जान और माल दोनों का काफी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल है। फिलहाल अभी वहां पर शांति है। लेकिन अब धीरे-धीरे मुर्शिदाबाद को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस हिंसा के पीछे बांग्लादेश का हाथ है। वहीं दंगाईयों ने विरोध प्रदर्शन के आड़ में वहां के हिंदू समुदाय को अपना शिकार बनाया है।

दंगाईयों ने उनके घरों में लूट-पाट की गई और फिर उसमें आग लगा दी गई। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया। अभी वहां पर केंद्रीय बल मौजूद हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम कर रहे हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद हर हिंदू के मन में कई सवाल खड़े हो जाएंगे।

बंगाल में नहीं रहना चाहते हिंदू!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर @nikhilchandwani ने एक वीडियो अपलोड किया और बंगाल के हिंदूओं को लेकर बड़ा दावा कर दिया। वीडियो के शुरूआत में निखिल कहते हैं कि, ‘कल जो मैंने सुना, उसके बाद मुझे नहीं लगता कि में इंस्टाग्राम पर इतना एक्टिव रहे पाउंगा’। निखिल ने आगे कहा कि, उनकी एक टीम है पाकिस्तान में जो उन्हें वहां के कौन सी हिंदू परिवारों को मदद की जरूरत है, जिन्हें वो पैसे देकर मदद करते हैं।

निखिल ने बताया कि, कल उनकी टीम का उनके पास मैसेज आता है, जिसमें बंगाल से एक परिवार माइग्रेट होना चाहता है और देश के किसी भी राज्य में जाकर बसने को तैयार है। लेकिन उन्हें बंगाल में नहीं रहना है। आगे निखिल ने बताया कि उस परिवार को मुस्लिम तंग कर रहे थे। उस परिवार को घर भी ले लिया गया, उनको धमकियां भी मिल रही थी। शख्स वीडियो के आखिर में कह रहा है कि, हम लोग कुछ नहीं कर सकते इसमें, हम कहां भागेंगे और?

तेजी से वायरल हो रहा है वीडिया

@nikhilchandwani ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘Sadly, Hindu lives don’t matter anywhere, We have learnt nothing from history’ इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लाइक्स आ चुके हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और पोस्ट को जमकर शेयर किया जा रहा है। बीजेपी ने बंगाल में हुई हिंसा को लेकर दावा किया था कि इसमें हिंदू परिवारों को टार्गेट किया गया है।

Video : 70 वर्षीय बुजुर्ग को पहले घसीटा, फिर की मारपीट… सरकारी अस्पताल में हुई घटना का वीडियो वायरल, डॉक्टर पर गिरी गाज

Video : ‘दंगाई घर में घूसे, मंदिर में तोड़फोड़ की, शादी के पैसे भी ले गए…’ मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद रोते हुए बुजुर्ग शख्स ने बताई आपबीती