इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Varanasi vegetable seller singing mithun chakraborty song पहले ‘कच्चा बादाम’ (‘Kachha Badam’) और ‘नींबू सोडा सॉन्ग’ (‘Nimbu Soda Song’) के बाद अब गाना गाकर सब्जी बिकने वाले का अंदाज लोगों को खूब भा रहा है। सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में यह व्यक्ति मिथुन चक्रवर्ती का गाना गाकर अपनी सब्जी बेच रहा है और अपने अनोखे स्टाइल से लोगों को आकर्षित कर रहा है।

Varanasi vegetable seller singing mithun chakraborty song 

यह वीडियो @shaileshonmissionjournalism नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सूत्रों के हिसाब से यह वीडियो वाराणसी (Varanasi) के शिवपुर का है और इसमें नजर आ रहे सब्जी वाले का नाम रमेश कुमार सोनकर है। रमेश हर दिन इसी अंदाज में गाना गाते हुए सब्जियां बेचते हैं। रमेश का वीडियो सामने आने के लोग उनके कायल हो गए हैं।

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube