इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Varisu Trailer Release Date And Time): लपति विजय की आगामी फिल्म ‘वरिसु’  का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विजय के प्रशंसक वरिसु के फिल्म की रिलीज डेट से लेकर इसके ट्रेलर के लिए  लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनके फैंस का इंतजार खत्म होने को है. जी हां, आखिरकार फिल्म के मेकर्स ने अब इसके ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.

फिल्म निर्माताओं ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ट्वीट के साथ इसकी पुष्टि की है. मकेर्स ने बताया है कि इस फिल्म का ट्रेलर 4 जनवरी को शाम 5 बचे रिलीज किया जाएगा.

 

इस फिल्म में थलपति विजय, रश्मिका मंदाना और प्रकाश राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. सरथकुमार, श्रीकांत मेका, श्याम, जयसुधा और योगी बाबू सहायक भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

Also Read: कड़ाके की ठंड में दिल्ली के इस पार्क में, बॉयफ्रेंड संग घूमती दिखीं ईशा गुप्ता