India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Viral Video: अब भिखमंगे पाकिस्तान की वो नौबत आ गई है कि पाकिस्तान की जनता को सब्जीमंडी में सब्जियां सोने के भाव पर खरीदनी पड़ रही हैं। ये बात हमने नहीं बल्कि पाकिस्तानी रिपोर्टर ने खुद जाहिर की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में पाकिस्तान की रिपोर्टर साहिबा सब्जी मंडी में पहुँचती हैं। और वहां जाकर सब्जी वालों से जब सब्जी के दाम पूछती है तो सुनते ही उनके कानों से धुआं आने लगता है। 400 रुपए किलो से लेकर 700 रुपए किलो तक की सब्जी खरीदने के लिए पाक की जनता को मजबूर किया जा रहा है।

भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करने का बनाया प्लान, खबर सुन बौखलाए PM Shehbaz

आसमान छू रहे सब्जी के दाम

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी रिपोर्टर सब्जीवालों से सब्जी के दाम पूछती हैं तो सब्जी वाला टमाटर 200 रुपए किलो, 400 रुपए शिमला मिर्च, 150 रुपए किलो बेंगन, 400 रुपए किलो भिंडी, के दाम बताता है। ऐसी बारी बारी जब महिला बाकी सब्जियों के दाम पूछती है तो वो सुनकर खुद हैरान रह जाती हैं। वहीँ जब महिला अदरक के दाम पूछती हैं तो सब्जीवाला 700 रुपए बताता है। जिसे सुनने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।

ट्रोल हो रहे शहबाज शरीफ

वहीँ जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो भारत के साथ साथ पाक के लोगों ने भी पाक सरकार को खूब ट्रोल किया। इस दौरान जब कमेंट बॉक्स खोला तो देखा की लोग भर भरकर पाक को गालियां दे रहे हैं। इस दौरान एक यूज़र लिखता है कि ‘भिंडी का रेट देखने से पहले भिंडी का हालत देखिए’ तो वहीँ दुसरा यूज़र लिखता है’ 700 रुपए में भारत में सब्जी का पूरा ठेला खरीद लेंगे’ वहीँ एक अन्य यूज़र लिखता है’ मैं टमाटर सूरतगढ़ से 2 रुपए किलो लाया हूँ।

‘दो महीने में मर सकते हैं…’,ट्रम्प की करीबी दोस्त ने कर दिया बड़ा दावा, सुन दंग रह गए लोग