India News (इंडिया न्यूज), Vegetable Seller Viral Video : वैसे तो हरी सब्जियां खाने से सेहत अच्छी होती है, लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो लोगों को बिमार करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है। असल में वीडियो में एक सब्जी वाला नाले के पानी से पास में रखी सब्जियों को धो रहा है। सब्जियों में मिलने वाले विटामिन, प्रोटीन और मिनरल की वजह से डॉक्टर मरीजों को हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं।
लेकिन ऐसे वीडियों देखने के बाद लोग कैसे सब्जियां खाएंगे। बाजार में लोग फ्रेश सब्जियां खरीदना पसंद करते हैं। सब्जियां फ्रेश दिखें इसके लिए सब्जी वाले उनपर पानी डालते रहते हैं। लेकिन नाले के पानी का इस्तेमाल करना बेशर्मी की हद है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद, जिस किसी ने भी ये देखा उसका दिमाग खराब हो गया। अगर आप भी देख लेंगे यह वीडियो तो शायद हरी सब्जी का खाना आज से ही छोड़ देंगे। सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो।
दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर, जहां हर घड़ी मौत करती है तांडव, भारत-पाकिस्तान भी कुछ नहीं हैं इनके आगे
इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
सामने आया वीडियो महाराष्ट्र के उल्हासनगर के खेमानी मार्केट का बताया जा रहा है। वीडियो में सब्जी बेचने वाला सब्जियों पर पानी छिड़कता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन वो जिस पानी से सब्जी को धो रहा था. वह नाले का गंदा पानी था.नाले के गंदे पानी में कितने बैक्टीरिया और ऐसी चीजें होती है जिनसे इंसान का स्वास्थय खराब हो जाए. यह बताने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @sirajnoorani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
पहले भी सामने आए हैं ऐसे वीडियो
वैसे बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब सब्जी बेचने वालों से इस तरह की हरकत सामने आई हो। सोशल मीडिया पर पहले भी इस तरह के वीडियो सामने आए हैं। इससे पहले एक वीडियो में एक सब्जी वाला बीच मंडी में नाले में सब्जियां डाल कर के धो रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद उस पर पुलिस ने केसदर्ज किया। पिलहाल अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस कारवाई की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन इस वीडियो ने सबको अंदर से हिला दिया है।
इस पड़ोसी मुल्क की जेलों में कैद हैं सबसे ज्यादा भारतीय, सजा और हालत देख कर कांप उठेगी रूह