India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Katrina Love Life, दिल्ली: बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को हर कोई पंसद करता हैं। कपल अपनी करियर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खबरों में बनें रहते हैं। वहीं शादी को बाद से ही विक्की मीडिया के सामने अपनी हैप्पी लाइफ के बारें में बताते ही रहते है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
विक्की कौशल ने खोले कैटरीना के राज
हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत में विक्की कौशल ने बताया कि, “जब मैं और कैटरीना सुबह उठते हैं तो बिल्कुल अलग रहते है, क्योंकि मैं सुबह उठकर कॉफी पीकर और नाश्ता करने के बाद ही किसी तरह की चर्चा में शामिल होता हूं और दूसरी तरफ कैटरीना में उठते ही फुल एनर्जी आ जाती है और वो किसी भी बात में आसानी से शामिल हो जाती है, लेकिन मैं उस चर्चा से बचने की कौशिश करती हूं” इसके साथ ही विक्की ने बताया की “कैटरीना हर हफ्ते में एक दिन टिपीकल हाउस वाइफ बन जाती हैं और घर के बजट के लिए एक मीटिंग करती हैं। उस वक्त मुझे बहुत ही मजा आता है और मैं सब काम छोड़कर वहां का दर्शक बन जाता हूं और पॉपकॉर्न लेकर बैठ जाता हूं”
कब हुई थी शादी
जैसा की सभी को पता है की कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में एक शाही शादी रचाई थी। दोनों की शादी में खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। वही इन दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल भी हुई थी।
‘जरा हटके जरा बचके’ से विक्की को मिली सुर्खियां
विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर सुर्खियों में बनें हुए है। वी बता दें की इस फिल्म में सारा अली खान के साथ वह नजर आए थे। फिल्म के इदंर दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी। इसके अलावा भी विक्की जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। दूसरी ही तरफ कैटरीना की बात करें तो बहुत जल्द वह सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़े: कोई कॉस्मेटिक नहीं, शाहिद कपूर की बीवी खूबसूरती के लिए करती है यह इस्तेमाल