India News (इंडिया न्यूज़), Vicky With Mystery Girl, दिल्ली: बिग बॉस 17 की ट्रॉफी की रेस से बाहर हो चुके अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, क्योंकि शो से बाहर होने के बाद वह लगातार पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो विक्की जैन के फैंस चाहते थे कि वह टॉप 5 में अपनी जगह बना है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इस पोजीशन को डिजर्व करते थे, लेकिन अब वह घर के बाहर आ चुके हैं और फुल पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं।

नहीं मानते विक्की अंकिता की बात

इसके साथ ही बता दे की विक्की जैन के शो से बाहर आने के समय अंकिता लोखंडे ने उन्हें बाहर जाकर पार्टी न करने के लिए कहा था, लेकिन अपनी पत्नी की सलाह न सुनते हुए वह लगातार पार्टी करते नजर आ रहे हैं। एपिसोड में नजर शब्दों के हिसाब से बताएं तो अंकिता ने कहा था कि घर से बाहर निकालने के बाद पार्टी मत करना लेकिन घर से बाहर आने के कुछ समय बाद ही विक्की जैन को बिग बॉस में नजर आये फीमेल कंटेस्टेंट्स के साथ और भी कई फीमेल अभिनेत्री के साथ पार्टी करते हुए सपोर्ट किया गया है।

अनजान लड़की के साथ वायरल हो रही तस्वीर

विक्की जैन की वायरल तस्वीरों में देखा गया था कि वह बिग बॉस की फीमेल कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी करते नजर आ रहे थे, लेकिन इस बीच एक अनजान चेहरे के साथ भी उनकी तस्वीर वायरल हो रही थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर विक्की का नाम उसे एक्ट्रेस के साथ जुड़ना शुरू हो गया। बता दे की विक्की पार्टी के दौरान एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पूर्व राणा के साथ कोजी तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आए। जो पूर्वा राणा ने अपनी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।

तस्वीर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स विकी जैन को काफी ट्रोल कर रहे हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा, “अंकिता को बुरी तरह से ट्वीट करते थे विक्की भैया” एक ने लिखा, “दुश्मन मिले हजार विक्की जैसा पति नहीं मिलना चाहिए” तो वही दूसरे में स्क्रीनशॉट की बात करते हुए कहा, “स्क्रीनशॉट ले लिया है अंकिता को भेजूंगा” वहीं एक यूजर ने तो तस्वीर वाली लड़की को भाभी 2 का टाइटल भी दे दिया। हालांकि पूर्वा राणा ने अपनी इस पोस्ट पर साफ तौर पर लिखा है कि वह विक्की और अंकिता दोनों की दोस्त है। Vicky With Mystery Girl

आखिर बता दे की पूर्वा राणा शादीशुदा है और उनके पति का नाम शेरनिक है। वही अफवाहों को देखते हुए पूर्वा ने अपनी पोस्ट पर कमेंट करिए सफाई देने की कोशिश भी की थी, पर इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

 

ये भी पढ़े: