India News (इंडिया न्यूज), Ratlam Viral Video: मध्यप्रदेश के रतलाम से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वैसे तो आजकल पूरे देश से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। जिसमें धर्म के नाम पर लोग आतंक मचा रहे हैं। ये दोनों तरफ से देखने को मिल रहा है। कट्टरता चरम पर है। सोशल मीडिया ऐसे नफरती वीडियो से भरा पड़ा है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।  दरअसल पूरा मामला ये है कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तीन बच्चों को चप्पलों से पीटता हुआ नजर आ रहा है और वो शख्स उन बच्चों को ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर करता हुआ दिखाई दे रहा है।

ये जानकारी सामने आ रही है कि, ये बच्चे मुस्लिम समुदाय के हैं और जैसे ही उनमें से एक ने ‘अल्लाह’ चिल्लाया, आरोपी ने उन बच्चों को और जोर से पीटना शुरू कर दिया। 

युवक तीनों बच्चों को चप्पलों से पीटता हुआ आया नजर

जब युवक ने तीनों बच्चों को चप्पलों से पीटा और गाली-गलौज की, तो एक अन्य व्यक्ति ने इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इस वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, वो युवक तब और हिंसक हो गया, जब पीटने के बाद एक बच्चा  ‘अल्लाह’ कहता हुआ सुनाई देता है। जैसे ही वो बच्चा अल्लाह कहता है वो शख्स बच्चों को और जोर से पीटना शुरू कर दिया और डरे हुए बच्चे ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे। वह बच्चों पर सिगरेट पीना सीखने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके पिता का फोन नंबर मांगने का आरोप भी लगाता हुआ सुनाई दे रहा है। 

किस कारण भड़का BPSC का प्रोटेस्ट, कौन है इसके पीछे का मास्टर माइंड, जानिए इनसाइड स्टोरी

बच्चे लगाते रहे ये गुहार लेकिन नहीं माना युवक

इस वीडियो की बर्बरता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जब बच्चे उस व्यक्ति से पीटना बंद करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन वह नहीं रुका और उल्टा उन्हें उस तालाब में फेंकने की धमकी दी, जिसके पास वे बैठे थे। पुलिस के अनुसार घटना के समय बच्चे रतलाम जिले के अमृतसागर तालाब पर निर्माणाधीन मनोरंजन पार्क के पास बैठे थे और मामला माणक चौक थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए साइबर अधिकारियों सहित एक टीम का गठन किया है। दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश भी जारी है।

अब इस देश में भी टॉर्चर किए जा रहे हैं भारतीय? नहीं सुनना चाहते PM Modi का नाम, हिंदुओं की चीखों पर भी कान बंद