इंडिया न्यूज:(Jawan Underwater Scene leak) बॉलीवुड में पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म जवान की शूटिंग में लगातार बने हुए हैं। जिस तरह की सफलता पठान ने हासिल की है उसके बाद से ही शाहरुख के फैंस काफी एक्साइटेड है यह देखने के लिए कि शाहरुख खान जवान में क्या कमाल करके दिखाने वाले हैं। इस ही बीच जवान की शूटिंग से एक अंडरवाटर सीन का शूट लीक हो गया है। लींक वीडियो के साथ एक फोटो को भी पोस्ट किया गया है। जिसमें 3 लोग नजर आ रहे हैं लेकिन यह साफ पता नहीं चल रहा कि वह तीनों कौन है क्योंकि शूट के दौरान लाइट काफी तेज हैं।

जवान की शूट से लीक हुआ वीडियो

जवान की शूटिंग से अंडरवाटर सीन लीक हुआ है। इस वीडियो के अंदर कोई चीज पानी में तैरती हुई नजर आ रही है। साथ ही कैमरा और 3 लोग भी पानी में देखे जा सकते हैं। जो शूटिंग कर रहे हैं वही पूरे सेट पर लाइट्स को काफी तेज रखा गया है क्योंकि रात का सीन है। साशल मीडिया पर वीडियो और फोटो को डालते हुए दावा किया गया है कि यह शूटिंग जवान के सेट की हैं।

कब होगी फिल्म रिलीज

एडली के निर्देशन में बन रही जवान जो शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है। इसे 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और सेतुपति भी नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के अंदर संजय दत्त को भी देखा जा सकता है लेकिन संजय दत्त का इस फिल्म में छोटा सा रोल ही होने की जानकारी अब तक प्राप्त हुई हैं।

 

ये भी पढ़े: नयन ज्योति बने ‘मास्टरशेफ इंडिया 7’ के विनर, जाने गोल्डन प्लेट के साथ और क्या मिला