India News (इंडिया न्यूज), Girl Begged For Mercy : आज के समय में लोग सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स बटोरने के लिए पता नहीं कैसे-कैसे पैंतरे आजमाते रहते हैं। इंटरनेट पर ऐसे वीडियो की भरमार लगी हुई है। कई वीडियो देखने के बाद तो दिमाग ही घूम जाचा है। पर वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जिसमें क्रिएटर की क्रिएटिविटी देखने के बाद मजा आ जाता है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खास बात ये है कि इस वीडियो के आखरी तक आफको पता नहीं चलेगा की अंत क्या होता है।

पहली नजर में इस वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि आगे इसमें कुछ क्राइम होने वाला है। लेकिन पूरा वीडियो देखने के बाद ही पता चलता है कि जो सोचा था वैसा तो कुछ हुआ ही नहीं।

विदेशी जमीन से PM Modi ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर कह दी बड़ी बात, सुनकर विरोध करने वालों को लगेगी मिर्ची

भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो

वायरल वीडियो में विदेशी लड़की एक शख्स के पैरों में गिरी हुई है। उससे मिन्नतें कर रही है और उससे रहम की भीख मांग रही है। लड़की गिड़गिड़ाते हुए उस शख्स से बोल रही है कि, “मुझे माफ कर दो, भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो।” लड़की के इतना गिड़गिड़ाने के बाद भी उस शख्स का दिल नहीं पिघलता। आगे लड़का जो कुछ भी उस लड़की के साथ करता है, उसे वह लड़की बर्दाश्त नहीं कर पाई।

50 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियों

वीडियो जिस हिसाब से बनाया गया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि शख्स लड़की के साथ कुछ गलत करने वाला है। लेकिन होता कुछ और है। अपने पैरों में पड़ी लड़की को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ता है और मोबाइल के पास जाकर लूडो में उसकी गोटी को काट देता है। अपनी गोटी को कटते देख वह विदेशी लड़की जमीन पर ही लोट-लोटकर रोने लगती है। वीडियो को इस तरीके से शूट किया गया है कि कोई भी इसे देखने वाला शुरुआत में यह समझ ही नहीं पाएगा कि इतना रोना-धोना लूडो जैसी मामूली चीज के लिए हो रहा है।

बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @videshi__indian नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है।

इस कमी की वजह से किसी भी मर्दों को नजर नहीं आते कुछ रंग, महिलाओं के पास होती है ये वैज्ञानिक ‘सुपरपावर’?