India News (इंडिया न्यूज), Manikarnika Ghat Viral Video : आज के समय में लोगों को रील बनाने की इतनी आदत हो गई है कि वो अपनी जान से भी खेलने से नहीं डरते। अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां रील बनाते समय एक महिला की मौत के खौफनाक वीडियो ने सबको हिलाकर रख दिया है। वीडियो में लड़की नदी में उतरकर रील बना रही थी और इसी दौरान अचानक उसका पैर नदी के तेज बहाव में फिसल गया।
जिसके बाद वो पल भर में नदी में डूब गई। वीडियो में तेज बहाव में फंसने के दौरान कई लोगों को चीखते-चिल्लाते सुना जा सकता है। लेकिन कोई भी उसे बचा नहीं सका। लड़की की नदी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया ये भी जा रहा है कि घटना के बाद जब रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो काफी तलाश के बाद भी लड़की नहीं मिल पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के साथ अन्य लोग भी आए थे।
क्या मणिकर्णिका घाट का है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट का है। उस समय गंगा नदी का बहाव काफी तेज था और महिला उसमें फंसकर अपना संतुलन खो बैठी. जिसके बाद वह नदी में गिर गई और तेज बहाव के कारण खुद को संभाल नहीं पाई। इसके बाद वह नदी में समा गई और नदी के तेज बहाव में बहकर कहीं चली गई। हमेशा कहा जाता है कि आग और पानी से नहीं खेलना चाहिए। इसके बावजूद लोग रील बनाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा रहे हैं।
रील ट्रेड को लेकर उठ रहे सवाल
यह दुखद वीडियो आपको आगाह करने के लिए काफी है। रील बनाने के धंधे पर उठ रहे सवाल यह पहली बार नहीं है जब रील बनाते समय किसी की जान गई हो, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जहां लोग रील बनाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते।
यह कहना गलत नहीं होगा कि रील की लत अब शराब और ड्रग्स की लत से भी ज्यादा गंभीर हो गई है। इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर लोग अपनी जान की बाजी लगाकर रील बनाने का शौक क्यों पाल रहे हैं? लोग कब समझेंगे कि जो वे कर रहे हैं, उससे वे अपनी ही जान के दुश्मन बन रहे हैं।
पहले 18 लाख की कार खरीदी, फिर पत्नी के सामने जमकर रोया पति, Video देख यूजर्स कर रहे तारीफ