India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिंदू युवक दो मुस्लिम महिलाओं के साथ संगम स्नान करने पहुंचा है। इस हिंदू युवक का दावा है कि, दोनों मुस्लिम महिलाएं उसकी पत्नियां हैं। वहीं, जब लोगों ने दोनों महिलाओं से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने भी साफ कहा कि वे मुस्लिम हैं और जिस युवक से उन्होंने शादी की है, वह हिंदू है। साथ ही दोनों ने यह भी कहा कि हिंदू धर्म में शादी करके वे बेहद खुश हैं। दोनों दिखने में बेहद खूबसूरत हैं, इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
क्या है पूरा मामला?
यह जोड़ा तब चर्चा में आया जब ये महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज पहुंचा। जिसके बाद हर तरफ इनकी चर्चा हो रही है और लोग सोशल मीडिया पर इनका वायरल वीडियो जमकर देख रहे हैं। यूट्यूबर्स के बीच इन अनोखे जोड़ों का इंटरव्यू लेने की होड़ भी लग गई। वैसे तो आपने पहले भी कई बार एक पति और दो पत्नियां सुनी होंगी… लेकिन शायद ही आपने एक हिंदू युवक और उसकी दो मुस्लिम पत्नियों के बारे में सुना हो। ठीक ऐसा ही नजारा महाकुंभ में देखने को मिला, जहां रातों-रात ये सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले जोड़े बन गए।
550 साल पुराना है दुनिया का सबसे बड़ा पेड़, चौड़ाई इतनी कि 4 फुटबॉल मैदान जाएंगे समा
कौन है युवक?
कुंभ में आए वायरल हुए जोड़े में युवक का नाम तरुण है और दो युवतियों में एक का नाम सनम और दूसरी का नाम फिजा है। तरुण ने कहा कि मैं हिंदू हूं और ये दोनों मुस्लिम हैं। इसमें सनम मेरी पहली पत्नी और दूसरी पत्नी फिदा है। वहीं, दोनों मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि मैंने पहले सुना था कि महाकुंभ में मुसलमानों के आने पर रोक है, लेकिन जब सुना कि अब सब ठीक है और काफी मुस्लिम आ रहे हैं तो हम भी अपने पतियों के साथ संगम में स्नान करने आ गईं। वहीं, मुस्लिम महिलाओं ने जोर-जोर से जयकारे लगाए और गंगा मैया के नाम के जयकारे लगाए। यह देखकर सभी काफी खुश हुए। आपको बता दें कि मुस्लिम युवतियां और उसका हिंदू पति दोनों ही लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं।