India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: अक्सर कपल साथ में समय बिताने के लिए OYO होटल जाते हैं। और वहीँ आज के दौर में ये काफी आम हो गया है। अक्सर ऐसा होता है कि होटल के कमरों की वीडियो वायरल होती है। वहीँ आज एक ऐसी वीडियो वायरल हुई है जिसे देख कर आप भी शर्म से पानी पानी हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर वैसे तो हजारों वीडियो वायरल होती हैं । वहीँ इनमे से कुछ ऐसी होती हैं जो काफी मजेदार होती हैं। आज ऐसी ही वीडियो एक सामने आई है। जिस वीडियो में मेट्रो स्टेशन से OYO के कमरे का नजारा दिख रहा है और युवक मजे ले रहे हैं ।
- वीडियो हुआ वायरल
- गेट लगा ले…
अगर तुलसी की पत्तियों का रंग हरे से हो रहा बैंगनी, तो है किसी बड़े खतरे का संकेत?
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल सकल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेट्रो स्टेशन से OYO के एक कमरे के अंदर का सब दिख रहा है। वहीँ इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उस रूम में एक कपल मौजूद है। वहीँ इस होटल के बाहर बाड़े बड़े अक्षरों में OYO कई बार लिखा हुआ है। वहीँ इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल बेड पर हैं और मेट्रो से कई लोग उन्हें देख रहे हैं। जिसके बाद एक शख्स ने उन्हें देख मजाक बनाया और चिल्लाने लगे।
गेट लगा ले…
वहीं इस दौरान OYO के कमरे में देखते हुए शख्स मेट्रो स्टेशन से चिल्लाने लगता है। और कहता है कि ‘ओये गेट लगा ले’, ‘गेट लगा ले’ वहीँ दिर कमरे में लेटा हुआ शख्स मुस्कुराता हुआ उठता है और गेट भी लगा लेता है। वहीँ फिर मेट्रो स्टेशन पर मौजूद शख्स हसने लगता है। वहीँ इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमैंट्स सेक्शन में मजाक बना रहे हैं और तरह तरह की प्रतिक्रिया भी दे रही हैं। आपकी इस पर क्या प्रतिक्रिया है हमें Comment कर के जरूर बताएं।