India News (इंडिया न्यूज), Indian Army Viral Video : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों में मासूमों का कत्लेआम किया है। इसमें 28 लोगों की मौत हुई है। भारत सरकार ने भी इस हमले को लेकर पाकिस्तान पर पलटवार शुरू कर दिया है। सबसे बड़ा झटका सिंधु जल संधि को निलंबित करना है, इसके बाद पड़ोसी देश में हड़कंप मच गया है। लेकिन भारत के लोग अब पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन अब सैन्य एक्शन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई का है। कुछ यूजर्स यह भी दावा कर रहे हैं कि गोलीबारी पुंछ के तातापानी में हुई थी।
क्या है वीडियो का सच?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पार्थ आईएएस ने 23 अप्रैल, 2025 को अपने प्रोफ़ाइल पर वीडियो साझा किया है। इसमें दावा किया गया है कि कश्मीर में LOC पर भारतीय सेना की पाकिस्तान सेना पर भयंकर गोलीबारी कर रही है। आतंकियों को मदद करने वाली पाकिस्तानी सेनाओं की चौकी को भी तवाह किया जा रहा है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है और ना ही सरकार और सेना की तरफ से ऐसे किसी भी एक्शन के बारे में जानकारी दी गई है। इससे पहले भी कई बार इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल किया जा चुका है।
पाकिस्तान ने दी भारत को जंग की धमकी
बता दें कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले से पड़ोसी देश में हड़कंप मचा हुआ है। इस फैसले को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि, “सिंधु जल संधि के अनुसार पाकिस्तान के पानी के प्रवाह को रोकने या मोड़ने का कोई भी प्रयास, और निचले तटवर्ती क्षेत्र के अधिकारों का हनन युद्ध की कार्रवाई के रूप में माना जाएगा और राष्ट्रीय शक्ति के पूरे स्पेक्ट्रम में पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।”