India News (इंडिया न्यूज़),Violence in Panchayat election,पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस दिल्ली के लिए रवाना हुए। राज्य में हुए पंचायत चुनाव हिंसा को लेकर राज्यपाल के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की संभावना है। बता दें  कल शनिवार 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में राज्य चुनाव कराए गए इस दौरान पूरे राज्य में भारी हिंसा देखने को मिला। इस दौरान भारी मात्रा में गोली बारूद का इस्तेमाल भी हुआ। इस हिंसा में 18 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।

गरीबों की हत्या करने से नहीं खत्म होगी गरीबी

सीवी आनंद बोस ने पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा को लेकर कहा कि आज मैंने जो देखा वह बहुत परेशान करने वाला है। हिंसाए और हत्याएं हो रही हैं। गरीबों की हत्या हो रही है। नेता वहां कैसे नहीं हैं। उनका मार्गदर्शन कौन कर रहा है। हमें गरीबी को खत्म करना होगा और ये गरीबों की हत्या करने से नहीं होगा। यह कुछ ऐसा है जो बहुत परेशान करने वाला है। यह वह नहीं है जो बंगाल चाहता है। बंगाल इसी का हकदार है।

बंगाल में और कितने लोग मारे जाएंगे?

पंचायत चुनाव हिंसा में हुई मृत्यु पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “कल यहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या का उद्देश्य यह था कि इन्हें मार कर 3-4 बूथ पर कब्ज़ा किया जा सके। CM ममता बनर्जी अभी कहीं नहीं दिखेंगी, राज्य चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेंगे। बंगाल में और कितने लोग मारे जाएंगे? चुनाव से पहले-चुनाव के बाद हिंसा जारी रहती है। तृणमूल और पुलिस दोनों में कोई फर्क नहीं है, जो काम तृणमूल नहीं कर पाती है वह पुलिस कर देती। इस हत्या के खिलाफ हम सड़क और कोर्ट तक जाएंगे, हम आंदोलन करेंगे।”

ये भी पढ़ें – Violence in Panchayat elections: पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर BJP नेताओं ने राज्य चुनाव आयोग की बिल्डिंग के बाहर किया प्रदर्शन