India News(इंडिया न्यूज), DNA Test Shocking Result: मां और बेटी का रिश्ता सबसे मजबूत होता है। इस रिश्ते की मजबूती का आधार विश्वास होता है। बेटियों को विश्वास होता है कि उनकी मां उनकी हर बात अपने दिल में रखेगी। साथ ही जहां भी जरूरत होगी, वह उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। हालांकि सौतेले रिश्तों में ये विश्वास देखने को नहीं मिलता। लेकिन इसके बावजूद सौतेली मां हो या सौतेला पिता, बच्चे उन्हें अपने माता-पिता के रूप में देखते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार से मिलवाने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इनके रिश्ते से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मां और बेटी एक ही समय पर गर्भवती हुईं। जब वे अल्ट्रासाउंड कराने एक साथ अस्पताल पहुंचीं तो पिता का नाम देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

आखिर मामला क्या है?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मामला क्या है? ऐसे में सबसे पहले आपको इन लोगों के बारे में बताते हैं।  अमेरिका में रहने वाले डैनी स्विंग्स की एक बेटी है जिसका नाम जेड टीन है।  22 साल की जेड के जन्म के बाद डैनी और उनकी पार्टनर अलग हो गए. इसी बीच 44 साल के डैनी स्विंग्स को निकोलस यार्डी नाम के शख्स से दोबारा प्यार हो गया।  डैनी और निकोलस साथ रहने लगे।  डैनी अपनी बेटी जेड को भी उसी घर में ले आए। डैनी की बेटी जेड और सौतेले पिता निकोलस की उम्र में ज्यादा फर्क नहीं था।  ऐसे में जेड अपने सौतेले पिता की तरफ आकर्षित होने लगी।  निकोलस को भी जेड का साथ अच्छा लगने लगा।  लेकिन बात इससे भी आगे बढ़ गई।  एक तरफ जहां डैनी निकोलस के बच्चे को जन्म देने वाले थे, वहीं दूसरी तरफ जेड भी अपने सौतेले पिता से गर्भवती हो गई. निकोलस यार्डी दोनों अजन्मे बच्चों के इकलौते पिता थे।

मां और बेटी बन गईं एक-दूसरे की सौतन

इस तरह मां और बेटी एक-दूसरे की दूसरी सौतन बन गईं। लेकिन उनके बदलते रिश्तों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। तीनों अब एक साथ एक ही बिस्तर पर सोती हैं। निकोलस ने अपने रिश्ते से जुड़ा एक वीडियो भी यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वीडियो में जेड कहती हैं कि हम तीनों करीब दो साल से साथ हैं। लेकिन हम पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं. हम तीनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। निकोलस ने कहा कि पहले हम दो से तीन हुए और अब पांच होने जा रहे हैं। जब से हमारे रिश्ते की कहानी वायरल हुई है, लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं। वे मां-बेटी का रिश्ता बनाने के लिए बेहद उत्सुक हैं। डैनी ने अपने रिश्ते के बारे में कहा कि मुझे खुशी है कि हम साथ हैं। जल्द ही हम नए मेहमान का स्वागत करेंगे। मैं एक साथ मां और दादी दोनों बनूंगी। वहीं, जेड ने कहा कि मुझे भी खुशी है कि मैं मां और बहन बनूंगी।

मां और बेटी एक ही समय पर हुईं गर्भवती

डैनी या जेड, कौन पहले गर्भवती हुई। इसका जवाब देते हुए निकोलस ने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों एक ही समय पर गर्भवती हुई हैं। जेड ने कहा कि मैंने और मां ने एक साथ प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और पता चला कि हम गर्भवती हैं। हम दोनों का रिजल्ट पॉजिटिव आया। हमने खुशी से एक दूसरे को गले लगाया। वहीं, डैनी ने कहा कि यह खुशी का पल है, लेकिन मैं हैरान हूं। मुझे लगता था कि अब मेरी उम्र गर्भवती होने की नहीं रही। लेकिन यह चमत्कार था। इसके अलावा इन लोगों ने एक दूसरे के बारे में भी काफी कुछ बताया। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रील की बात करें तो इसे अब तक 29 लाख लोग देख चुके हैं, वहीं यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो को भी 38 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट्स में भी लोग इनके रिश्ते पर हैरानी जता रहे हैं।

Amanatullah Khan Bail: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

कोई नहीं रोक पाएगा तबाही! भविष्य की दुनिया देखकर लौटा इंसान, 2025 को लेकर कीं 5 डराने वाली भविष्यवाणियां